एचसीएल टेक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 3,982 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: January 15, 2021 11:31 AM2021-01-15T11:31:06+5:302021-01-15T11:31:06+5:30

HCL Tech's third quarter net profit up 31 percent to Rs 3,982 crore | एचसीएल टेक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 3,982 करोड़ रुपये

एचसीएल टेक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 3,982 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 15 जनवरी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 31.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,982 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 3,037 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इस दौरान कंपनी का राजस्व साल भर पहले के 18,135 करोड़ रुपये की तुलना में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 19,302 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही की तुलना में उसका शुद्ध लाभ 26.7 प्रतिशत और राजस्व 3.8 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी ने चौथी तिमाही में स्थिर मुद्रा पर राजस्व वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 2-3 प्रतिशत कर दिया। कंपनी ने इससे पहले इस वृद्धि के 1.5 से 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जाहिर किया था।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी विजयकुमार ने कहा, ‘‘हमने तिमाही के आधार पर तीसरी तिमाही में स्थिर मुद्रा पर राजस्व में 3.5 प्रतिशत और सालाना आधार पर 1.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह हमारे डिजिटल, क्लाउड और उत्पाद एवं मंच खंडों की अगुवाई में मोड-2 और मोड-3 व्यवसायों में शानदार प्रदर्शन के दम पर संभव हुआ।’’

उन्होंने कहा कि परिणाम से कंपनी के द्वारा पिछले कुछ समय में किये गये रणनीतिक निवेश की सफलता का भी पता चलता है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये प्रति इक्विटी शेयर चार रुपये के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HCL Tech's third quarter net profit up 31 percent to Rs 3,982 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे