हैवल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 7.34 प्रतिशत घटकर 302.39 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 20, 2021 19:36 IST2021-10-20T19:36:22+5:302021-10-20T19:36:22+5:30

Havells Q2 net profit down 7.34 per cent at Rs 302.39 crore | हैवल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 7.34 प्रतिशत घटकर 302.39 करोड़ रुपये पर

हैवल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 7.34 प्रतिशत घटकर 302.39 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल सामान कंपनी हैवल्स इंडिया लि. का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.34 प्रतिशत घटकर 302.39 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 326.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 31.65 प्रतिशत बढ़कर 3,238.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,459.49 करोड़ रुपये थी।

हैवल्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘विभिन्न कारोबार क्षेत्र में राजस्व बढ़ने से हम काफी उत्साहित हैं। जिसों के दाम बढ़ने से मार्जिन के मोर्चे पर चुनौती आ रही है। मांग को लेकर हमारा कुल परिदृश्य सकारात्मक है।’’

तिमाही के दौरान हैवल्स का कुल खर्च 35.60 प्रतिशत बढ़कर 2,866.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,113.92 करोड़ रुपये था।

हैवल्स ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में एक रुपये के शेयर पर तीन रुपये प्रति शेयर यानी 300 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया गया। बीएसई में बुधवार को हैवल्स का शेयर 1.35 प्रतिशत टूटकर 1,405.35 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Havells Q2 net profit down 7.34 per cent at Rs 302.39 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे