Haryana Assembly Elections 2024: 46 लाख परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, चुनाव से पहले और ‘हरियाली तीज’ पर तोहफा, 2.65 लाख किशोरियों को 150 दिन ‘फोर्टिफाइड’ दूध
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2024 09:36 PM2024-08-07T21:36:54+5:302024-08-08T05:22:14+5:30
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। सैनी ने यह घोषणा राज्य में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले और ‘हरियाली तीज’ के मौके पर की। उन्होंने यहां जींद में आयोजित राज्य-स्तरीय तीज उत्सव में कहा, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।”
सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में पढ़ने वाली 14 से 18 वर्ष की लड़कियों में कुपोषण को रोकने के लिए उन्हें भी 150 दिन ‘फोर्टिफाइड’ (अतिरिक्त पोषण-युक्त) दूध दिया जाएगा, जिससे 2.65 लाख किशोरियों को लाभ मिलेगा। हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दी जाने वाली तीन लाख रुपये की ऋण राशि को बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को दैनिक जरूरतों के लिए दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के ‘रिवोल्विंग फंड’ की राशि को भी बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया जाएगा।
इसके अलावा, उन्होंने समूह सखी के मासिक मानदेय को भी 150 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की। सैनी ने समारोह में स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को सशक्त करने की दिशा में 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण भी प्रदान किये। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में स्वयं सहायता समूहों को 490 करोड़ रुपये की राशि के ऋण उपलब्ध करवाये जाने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हरियाणा सरकार ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिये दो लाख बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।” उन्होंने कहा, “बाईस जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की थी। हमारी सरकार और महिलाओं ने मिलकर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।”
सैनी ने कहा कि अब हरियाणा में लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 941 हो गई है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की थी। आप भी आज हरियाली तीज के अवसर पर एक संकल्प लेकर जाएं और कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।’’