GST रिटर्न की वेबसाइट हैंग, विशेषज्ञों का दावा-10 दिन में देश भर वार्षिक रिटर्न फाइल करना असंभव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 22, 2019 07:57 AM2019-08-22T07:57:53+5:302019-08-22T07:57:53+5:30

बीते दिनों जीएसटी परिषद होने वाली महत्वपूर्ण बैठक आज (27 जुलाई) को होने वाली है हुई थी। इस बैठक में परिषद ने इलेक्ट्रिक वाहनों तथा चार्जरों पर टैक्स की दर घटाकर 5 फीसदी करने का शनिवार को फैसला किया था।

GST returns website hangs, experts claim -10 impossible to file annual returns across the country | GST रिटर्न की वेबसाइट हैंग, विशेषज्ञों का दावा-10 दिन में देश भर वार्षिक रिटर्न फाइल करना असंभव

अनेक कर सलाहकार तथा व्यापारियों ने जीएसटी पोर्टल पर तथा जीएसटी वॉटस् एप पर शिकायतें की हैं.

Highlightsजीएसटी वार्षिक रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. जीएसटी की वेबसाइट बार-बार हैंग हो रही है.

जीएसटी वार्षिक रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. फिर भी जीएसटी की वेबसाइट बार-बार हैंग हो रही है. पहले ही समय कम और उसमें तकनीकी दिक्कतों के कारण व्यापारी परेशान हो गए हैं. दस दिनों के भीतर देश भर का वार्षिक रिटर्न फाइल होना संभव नहीं, ऐसा विशेषज्ञों का दावा है. यह तारीख तथा पोर्टल की क्षमता भी बढ़ाने की मांग की जा रही है.

इस बीच जीएसटी अधिकारियों से संपर्क किया गया, उन्होंने बताया कि उक्त ब्यौरा भेजा गया है. जीएसटी के नियमित भुगतान के साथ वार्षिक रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई है. तिमाही जीएसटीआर 9 तथा अन्य पंजीयन कराते समय तकनीकी दिक्कत आती है. इसी कारण बेवजह व्यापारियों को अधिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. पहले ही पोर्टल की क्षमता पर कई बार माथा-पच्ची हो चुकी है. वही समस्या अब जीएसटी रिटर्न फाइल करते समय आ रही है. फिलहाल देश के करदाताओं द्वारा रिटर्न फाइल की प्रक्रिया शुरू है. जिससे पोर्टल धीमा हो गया है.

बीते दो दिनों से कई बार हैंग हो रहा है. अनेक कर सलाहकार तथा व्यापारियों ने जीएसटी पोर्टल पर तथा जीएसटी वॉटस् एप पर शिकायतें की हैं. करीब 50 प्रतिशत एजेन्सी तथा व्यापारियों ने अब तक जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं किया है. वार्षिक रिटर्न फाइल करने की अवधि बढ़ाने की मांग जीएसटी परिषद से कर सलाहकार कर रहे हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से तारीख बढ़ाने की मांग की है. बॉक्स स्क्रीन पर ऐसा आता है मैसेज प्रिय कर दाता, 15 हजार करदाताओं ने इससे पहले जीएसटी वार्षिक रिटर्न फाइल प्रस्तुत की है. कृपया अपनी रिटर्न फाइल के लिए कुछ देर प्रतीक्षा करें. आपके सहयोग के लिए हम आपके आभारी हैं. यह संदेश पोर्टल हैंग के समय आ रहा है. दो दिनों से उक्त मैसेज पढ़कर कर दाता तथा कर सलाहकार परेशान हैं. 

Web Title: GST returns website hangs, experts claim -10 impossible to file annual returns across the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :GSTजीएसटी