जीएसटी अधिकारियों ने आईटीसी धोखाधड़ी करने फर्जी निर्यातकों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

By भाषा | Published: October 13, 2021 05:07 PM2021-10-13T17:07:07+5:302021-10-13T17:07:07+5:30

GST officials bust network of fake exporters to commit ITC fraud | जीएसटी अधिकारियों ने आईटीसी धोखाधड़ी करने फर्जी निर्यातकों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

जीएसटी अधिकारियों ने आईटीसी धोखाधड़ी करने फर्जी निर्यातकों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर दिल्ली में जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी निर्यातकों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और 134 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फर्जी दावा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि जोखिम विश्लेषण के आधार पर पान मसाला, तंबाकू, एफएमसीजी सामान आदि के निर्यात में लगी मैसर्स वाइब ट्रेडेक्स की जांच के लिए पहचान की गई।

मंत्रालय ने कहा, “केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, दिल्ली पूर्व के अधिकारियों ने विस्तृत विश्लेषण किया और फर्जी निर्यातकों के एक नेटवर्क का पता लगाया, जो धोखाधड़ी से आईजीएसटी रिफंड का दावा करने के इरादे से माल और सेवा कर (जीएसटी) के तहत 134 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठा रहे थे और उनका उपयोग कर रहे थे।”

फर्जी निर्यातकों का नेटवर्क चिराग गोयल चला रहा था।

बयान में कहा गया है कि गोयल ने इस पूरे मामले का सरगना है। उसे 26 अक्टूबर तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST officials bust network of fake exporters to commit ITC fraud

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे