क्रेडिट, डेबिट कार्ड से विदेशों में सात लाख रुपये तक खर्च पर नहीं कटेगा टीसीएस, केंद्र सरकार का अहम फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2023 08:46 PM2023-05-19T20:46:49+5:302023-05-19T20:48:20+5:30

फिलहाल विदेशों में इलाज और पढ़ाई पर होने वाले सात लाख रुपये तक के खर्च पर टीसीएस नहीं कटता।

Govt of India Any payments individual using international Debit or Credit cards upto Rs 7 lakhs per financial year excluded LRS limits and hence, will not attract any TCS  | क्रेडिट, डेबिट कार्ड से विदेशों में सात लाख रुपये तक खर्च पर नहीं कटेगा टीसीएस, केंद्र सरकार का अहम फैसला

टीसीएस पांच प्रतिशत की दर से कटता है।

Highlightsक्रेडिट कार्ड के जरिये होने वाले खर्च को एलआरएस के दायरे में लाने का निर्णय किया था।शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधित भुगतान के लिये टीसीएस से जुड़ी मौजूदा सुविधा जारी रहेगी। टीसीएस पांच प्रतिशत की दर से कटता है।

नई दिल्लीः सरकार ने शुक्रवार को कहा कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये विदेशों में एक वित्त वर्ष में सात लाख रुपये तक के खर्च पर 'स्रोत पर कर संग्रह' (टीसीएस) नहीं कटेगा।

विभिन्न तबकों की आलोचनाओं के बीच वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्य रिजर्व बैंक की उदारीकृत धनप्रेषण योजना (एलआरएस) और टीसीएस के संबंध में प्रक्रिया संबंधी अस्पष्टता को दूर करना है। मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के जरिये होने वाले खर्च को एलआरएस के दायरे में लाने का निर्णय किया था।

इसके परिणामस्वरूप उस पर 20 प्रतिशत टीसीएस लगाया गया था। इसको लेकर विशेषज्ञों और संबंधित पक्षों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी थी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रक्रिया संबंधी अस्पष्टता दूर करने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है कि अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये विदेशों में एक वित्त वर्ष में सात लाख रुपये तक के खर्च को उदारीकृत धन प्रेषण योजना से बाहर रखा जाएगा।

उस पर टीसीएस नहीं कटेगा।’’ फिलहाल विदेशों में इलाज और पढ़ाई पर होने वाले सात लाख रुपये तक के खर्च पर टीसीएस नहीं कटता। ऐसे खर्च पर टीसीएस पांच प्रतिशत की दर से कटता है। मंत्रालय ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधित भुगतान के लिये टीसीएस से जुड़ी मौजूदा सुविधा जारी रहेगी। 

Web Title: Govt of India Any payments individual using international Debit or Credit cards upto Rs 7 lakhs per financial year excluded LRS limits and hence, will not attract any TCS 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे