सरकार कर रही सीमावर्ती और रणनीतिक इलाकों में बुनियादी ढांचे में विदेशी निवेश की समीक्षा

By भाषा | Published: December 15, 2019 01:29 PM2019-12-15T13:29:49+5:302019-12-15T13:29:49+5:30

Govt examining FDI: सरकार ने देश के रणनीतिक इलाकों में बुनियादी ढांचे और दूरसंचार जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विदेशी निवेश की समीक्षा शुरू कर दी है

Govt examining foreign fund flows in infrastructure at strategic locations | सरकार कर रही सीमावर्ती और रणनीतिक इलाकों में बुनियादी ढांचे में विदेशी निवेश की समीक्षा

सरकार देश के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों में विदेशी निवेश की समीक्षा करेगी

Highlightsसरकार संवेदनशील इलाकों में बुनियादी सरंचनाओं में विदेशी निवेश की कर रही समीक्षासरकार पूर्वोत्तर समेत संवेदनशील इलाकों में विदेशी निवेश की जानकारी रखेगी

नई दिल्ली: सरकार ने देश के संवेदनशील इलाकों में स्थित बुनियादी ढांचे तथा दूरसंचार जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विदेशी निवेश की समीक्षा शुरू की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि देश के सीमाई तथा रणनीतिक स्थानों पर विभिन्न बुनियादी संरचनाओं को नियंत्रण में लेने के लिये सरकार यह सघन समीक्षा कर रही है।

उन्होंने कहा कि अब अधिकांश उद्योगों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का स्वचालित तरीका लागू है। इसे देखते हुए इस बात की जरूरत है कि पूर्वोत्तर भारत समेत इन संवेदनशील इलाकों में विदेशी निवेश के बारे में जानकारी रखी जाये।

उन्होंने कहा कि सरकार ने रणनीतिक महत्व को देखते हुए ही भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को बंद नहीं करने का निर्णय लिया है। सीमाई इलाकों में बीएसएनएल की मजबूत स्थिति है। सूत्रों के अनुसार, इस समीक्षा में रिजर्व बैंक समेत विभिन्न विभाग एवं एजेंसियां शामिल हैं। अधिकांश देश रणनीतिक बुनियादी संरचना परियोजनाओं में विदेशी कंपनियों को हिस्सा लेने की मंजूरी नहीं देते हैं। 

Web Title: Govt examining foreign fund flows in infrastructure at strategic locations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FDIएफडीआई