सरकार कारोबार सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध: नीति उपाध्यक्ष

By भाषा | Published: November 25, 2021 10:46 PM2021-11-25T22:46:55+5:302021-11-25T22:46:55+5:30

Government committed to improve ease of doing business: Policy Vice President | सरकार कारोबार सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध: नीति उपाध्यक्ष

सरकार कारोबार सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध: नीति उपाध्यक्ष

मुंबई, 25 नवंबर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश में कारोबारी सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध है।

स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा, ‘‘यह अब इस सरकार की प्रतिबद्धताओं में से एक है कि जमीनी स्तर पर कारोबारी सुगमता को सुधारा जाए और समस्याओं को हल किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार कंपनियों पर नियामकीय और अनुपालन बोझ को कम करना चाहती है।

कुमार के अनुसार अगर केंद्र, राज्यों और नगर पालिका के स्तर पर देखा जाए तो दुर्भाग्य से फिलहाल 67,000 अनुपालन बोझ हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 1,200 नियमनों को हटाया गया है और अन्य पर गौर किया जा रहा है।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य हमारे उद्योगों के कामकाज के माहौल को सुगम बनाना और आम लोगों के रहन-सहन की स्थिति में सुधार लाना है। हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं और इसे हासिल करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government committed to improve ease of doing business: Policy Vice President

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे