केंद्र सरकार ने किया बदलाव, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में ये होंगे प्रबंध निदेशक और प्रमुख, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2023 02:38 PM2023-04-29T14:38:38+5:302023-04-29T14:39:38+5:30

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने एक अधिसूचना में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक कर्नाटक को केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है।

government appointed Rajneesh Karnataka as Managing Director of Bank of India BOI and Devdutt Chand as Chief of Bank of Baroda BoB see list | केंद्र सरकार ने किया बदलाव, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में ये होंगे प्रबंध निदेशक और प्रमुख, देखें लिस्ट

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद आई है।

Highlightsजनवरी में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया।संजीव चड्ढा के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद चंद एक जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे।नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद आई है।

नई दिल्लीः सरकार ने शनिवार को रजनीश कर्नाटक को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का प्रबंध निदेशक और देवदत्त चंद को बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का प्रमुख नियुक्त किया।

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने एक अधिसूचना में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक कर्नाटक को केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। कर्नाटक ने अतनु कुमार दास का स्थान लिया, जिन्होंने इस साल जनवरी में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया।

एक अलग अधिसूचना में डीएफएस ने कहा कि इस समय बैंक ऑफ बड़ौदा के ईडी चांद को तीन साल के लिए उसी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह संजीव चड्ढा के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद चंद एक जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। दोनों नियुक्तियों की अधिसूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद आई है।

Web Title: government appointed Rajneesh Karnataka as Managing Director of Bank of India BOI and Devdutt Chand as Chief of Bank of Baroda BoB see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे