गूगल प्ले स्टोर पर सदस्यता के लिए कमीशन को घटाकर 15 प्रतिशत करेगी

By भाषा | Updated: October 21, 2021 23:35 IST2021-10-21T23:35:53+5:302021-10-21T23:35:53+5:30

Google will reduce the commission for membership on the Play Store to 15 percent | गूगल प्ले स्टोर पर सदस्यता के लिए कमीशन को घटाकर 15 प्रतिशत करेगी

गूगल प्ले स्टोर पर सदस्यता के लिए कमीशन को घटाकर 15 प्रतिशत करेगी

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर गूगल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एक जनवरी 2022 से गूगल प्ले पर सदस्यता के लिए कमीशन को 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर देगी।

पूर्व में कंपनियों ने ऐप्पल और गूगल द्वारा ऐप स्टोर पर 30 प्रतिशत कमीशन लेने की कड़ी आलोचना की है।

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘एक जनवरी 2022 से शुरू होने वाली सदस्यता की पेशकश करने वाले डेवलपर्स का समर्थन करने के लिए हम गूगल प्ले पर सभी सदस्यता के लिए सेवा शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर रहे हैं।’’

गूगल ने कहा कि डिजिटल सदस्यता डेवलपर्स के लिए सबसे तेजी से बढ़ते मॉडल में से एक बन गया है, लेकिन सदस्यता व्यवसायों को भी ग्राहकों के अधिग्रहण और उन्हें रोके रखने के रूप में विशिष्ट चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

गूगल ने कहा कि सदस्यता शुल्क से हुई आय की मदद से उसने अपने एंड्रॉइड और प्ले में लगातार निवेश किया और उन्हें सभी उपकरण निर्माताओं को मुफ्त में उपलब्ध कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google will reduce the commission for membership on the Play Store to 15 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे