गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश की घोषणा की, पीएम मोदी से हुई ये बात

By अनुराग आनंद | Published: July 13, 2020 03:12 PM2020-07-13T15:12:36+5:302020-07-13T15:12:36+5:30

गूगल ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर के भारी निवेश की बात कही है।

Google CEO Sundar Pichai announces US $ 10 billion investment in India; talks with PM Modi | गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश की घोषणा की, पीएम मोदी से हुई ये बात

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में भारी निवेश की घोषणा की (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे गूगल की ओर से कई सेक्टर में किए जा रहे कामों के बारे में पता चला है।पीएम मोदी ने सुंदर पिचाई के साथ गूगल समेत भारत में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में संभावनाओं को लेकर बात की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर भी सुंदर पिचाई से बात की है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात की है। दुनियाभर को चपेट में ले चुकी कोरोनावायरस महामारी के बीच गूगल (Google) ने एक बेहद अहम कदम के तहत भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की है।

एनडीटीवी की मानें तो गूगल ने कहा है कि यह अहम कदम निवेश गंतव्य के रूप में भारत के खुलेपन और आकर्षण को साफ-साफ दर्शाता है। गूगल का कहना है कि इस निवेश से 'डिजिटल इंडिया' के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इरादों को अमली जामा पहनाने में मदद मिलेगी। 

Sundar Pichai: PM Modi

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से बात करने के बाद ट्वीट कर ये कहा-

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद ट्वीट कर कहा है कि अपना किमती समय देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण बहुत आशावादी है। अपने ट्वीट में पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के प्रति अपने काम को जारी रखने के लिए हम उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम GoogleForIndia मिशन के तहत अपने काम को आगे बढ़ाएंगे। 

PM Modi interacts with Sundar Pichai on tech, work culture ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर पिचाई के बीच इस मुद्दे में हुई बात-

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात करने के बाद कहा कि हमने कई विषयों पर बात की, विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ देने के मसले पर अच्छी चर्चा हुई।

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि सुंदर पिचाई से बातचीत के दौरान मैंने नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की जो कोरोना के समय में उभर रही है। हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी है। हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की है। 

Google CEO Sundar Pichai Predicts that the final of the ICC World ...

डिजिटल क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी-

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। यही वजह है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज (AatmaNirbhar Bharat Innovate Challenge) लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने इस चैलेंज की सूचना ट्वीट करके दी थी। 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है जिसके तहत आपको मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना होगा। इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस चैलेंज का मंत्र है 'मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड'। पीएम नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से इस संबंध में भी बात की है।    

Web Title: Google CEO Sundar Pichai announces US $ 10 billion investment in India; talks with PM Modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे