Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का सोने का भाव

By संदीप दाहिमा | Published: November 6, 2024 07:30 PM2024-11-06T19:30:15+5:302024-11-06T19:30:15+5:30

Gold-Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण भी बहुमूल्य धातु की कीमतों पर असर पड़ा।

Gold Silver Price Today 6 November 2024 Sone Chandi ka Bhav Aaj ka | Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का सोने का भाव

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का सोने का भाव

HighlightsGold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावटSone Chandi ka Bhav Aaj Ka: आज का सोने का भाव, आज का चांदी का भाव

Gold-Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण भी बहुमूल्य धातु की कीमतों पर असर पड़ा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। हालांकि, चांदी 96,700 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 80,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी।

इससे पहले यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दिन के कारोबार के दौरान, सोना 1,007 रुपये गिरकर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर आ गया था। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव के नतीजों से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसमें 78,500 रुपये और 77,500 रुपये के बीच तेजी से उतार-चढ़ाव आया।’’

वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.57 प्रतिशत या 15.60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,734.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी डॉलर में तेजी आ रही है क्योंकि बाजार का मानना ​​है कि डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक एजेंडा और शुल्कों से अमेरिकी मुद्रा मजबूत होगी। यह बदले में कीमती धातु के लिए नकारात्मक है क्योंकि इसकी कीमत और कारोबार मुख्य रूप से डॉलर में होता है। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 1.10 प्रतिशत गिरकर 32.42 डॉलर प्रति औंस रह गया।

 

English summary :
Gold Silver Price Today 6 November 2024 Sone Chandi ka Bhav Aaj ka


Web Title: Gold Silver Price Today 6 November 2024 Sone Chandi ka Bhav Aaj ka

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे