Gold Price Today: सोना 80,000 हजार के पार पहुंचा, जानें क्या है आज का सोने-चांदी का भाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2024 07:16 PM2024-12-11T19:16:22+5:302024-12-11T19:16:32+5:30

Gold Rate Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर से 80,000 रुपये के स्तर को लांघ गया।

Gold Rate Today 11th December 2024 Latest Gold Price in India | Gold Price Today: सोना 80,000 हजार के पार पहुंचा, जानें क्या है आज का सोने-चांदी का भाव

Gold Price Today: सोना 80,000 हजार के पार पहुंचा, जानें क्या है आज का सोने-चांदी का भाव

Gold Rate Today 11th December 2024: मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर से 80,000 रुपये के स्तर को लांघ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 620 रुपये उछलकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

मंगलवार को यह 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रखते हुए चांदी 1,450 रुपये उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 620 रुपये उछलकर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को इस तेजी का श्रेय दिया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कॉमेक्स की कीमतें एक बार फिर 2,700 डॉलर के स्तर पर पहुंच गईं, जिससे सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई। एक सप्ताह पहले 2,600 डॉलर के समर्थन स्तर से इसमें जोरदार सुधार हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एमसीएक्स में सोने के 77,400-79,250 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। आंकड़ों के जारी होने से पहले इसमें उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 10.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,728.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक-जिंस शोध मानव मोदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें एक बार फिर 2,700 डॉलर के पार पहुंच गईं, जिससे हाल की बढ़त जारी रही, क्योंकि सीरिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, डॉलर इंडेक्स मजबूत हो गया है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं।’’ हालांकि, एशियाई बाजारों में चांदी का भााव 0.33 प्रतिशत कम बोला गया।

Web Title: Gold Rate Today 11th December 2024 Latest Gold Price in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे