डॉलर की मजबूती के कारण सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है दर

By भाषा | Published: December 8, 2018 05:40 PM2018-12-08T17:40:52+5:302018-12-08T17:51:00+5:30

दिल्ली में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 250- 250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,350 रुपये और 32,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

Gold rate increases 250 rupees and silver rate increase 800 rupess because of strong dollar | डॉलर की मजबूती के कारण सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है दर

डॉलर की मजबूती के कारण सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है दर

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 250 रुपये उछलकर 32,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 

वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग में आई तेजी से चांदी 800 रुपये की तेजी के साथ 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

बाजार सूत्रों का कहना है कि विदेशों में मजबूती के रुख से यहां सोने में तेजी रही। विदेशों में निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश विकल्प के बतौर सोने की मांग बढ़ गई।

दिल्ली में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 250- 250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,350 रुपये और 32,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

इसके अलावा गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गई।

वैश्विक स्तर पर, डॉलर मजबूत होने से न्यूयॉर्क में सोना 1,247.46 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर मजबूत रहा, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 14.62 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया।

इस बीच, चांदी हाजिर 800 रुपये बढ़कर 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1,094 रुपये उछलकर 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

इसी प्रकार चांदी सिक्का 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

Web Title: Gold rate increases 250 rupees and silver rate increase 800 rupess because of strong dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे