सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें दामों में कितना हुआ उतार-चढ़ाव

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 25, 2018 09:11 AM2018-09-25T09:11:01+5:302018-09-25T09:38:25+5:30

Gold-Silver Price Updates Today 25 September 2018: सोने के दाम में आई तेजी के पीछे की वजह रुपए में आई गिरावट को बताया जा रहा है, वहीं चांदी के दाम में गिरावट के पीछे इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्के बनाने वालों की कम मांग प्रमुख कारण बता रहे है। 

gold price today silver price today 25 September 2018 | सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें दामों में कितना हुआ उतार-चढ़ाव

सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें दामों में कितना हुआ उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली, 25 सितंबर: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की गिरवाट के बाद सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में जहां सोना की कीमत में सौ रुपए का इजाफा हुआ है। सोना 100 रुपए की चमक के साथ 31,550 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत में 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।  

सोने के दाम में आई तेजी के पीछे की वजह रुपए में आई गिरावट को बताया जा रहा है, वहीं चांदी के दाम में गिरावट के पीछे इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्के बनाने वालों की कम मांग प्रमुख कारण बता रहे है।  ट्रेडर्स के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते भारत में सोने के भाव की ज्यादा तेजी पर ब्रेक लगा। स्थानीय ज्वलरों की खरीद से ही सोने के रेट में चमक आई।

इस समय में स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 100-100 रुपए की तेजी के साथ बढ़कर 31,550 रुपए और 31,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 50 रुपए गिरकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 65 रुपए गिरकर 37,525 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि चांदी के सिक्के पूर्वस्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 72 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।

English summary :
Gold-Silver Price Updates Today 25 September 2018: Gold and silver prices continuously fluctuate due to indian money Rupee collapsed against the dollar in International Market. In the Sarafa Bazar of Delhi, where the price of gold has increased by Rs. 100 / - Gold has reached Rs 31,550 per 10 gram with a shine of 100 rupees. At the same time, silver price has dropped by Rs. 50. Silver has gained Rs. 38,100 per kg.


Web Title: gold price today silver price today 25 September 2018

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे