आज का रेटः कमजोर मांग के चलते फीके पड़े सोना और चांदी, जानें 16 अगस्त के ताजा भाव

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 16, 2018 08:28 AM2018-08-16T08:28:27+5:302018-08-16T08:28:27+5:30

Gold and Silver Price Today: देश के चार महानगरों (दिल्ली,मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) में सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव इस प्रकार हैं।

gold price today silver price today 2 august 2018 | आज का रेटः कमजोर मांग के चलते फीके पड़े सोना और चांदी, जानें 16 अगस्त के ताजा भाव

आज का रेटः कमजोर मांग के चलते फीके पड़े सोना और चांदी, जानें 16 अगस्त के ताजा भाव

नई दिल्ली, 16 अगस्तः स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशों में मंदी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 30 रुपये घटकर 30,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। कल ग्लोबल बाजारों में सोना 17 महीने के निचले स्तर पर आ गया था। वहीं चांदी भी 355 रुपये की गिरावट के साथ 38,715 किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।  सर्राफा कारोबारियों ने सोनी की कीमत में कमजोरी के लिए डॉयर के मुकाबले रुपये की कीमत में घटोत्तरी माना है।

इससे पहले 14 अगस्त को देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे:- दिल्ली (30,480), मुंबई ( 29,555), कोलकाता (28,505), चेन्नई (28,270) 22 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) रहा। वहीं चार महानगरों में चांदी की कीमतें क्रमशः 38,715; 37,530; 37,800; 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

सोने के वायदा भाव में नरमी

सटोरियों के अपनी खरीदारी घटाने से वायदा बाजार में आज सोना 0.08 प्रतिशत घटकर 29,934 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एमसीएक्स पर दिसंबर अनुबंध के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 24 रुपये यानी 0.08% की गिरावट के साथ 29,934 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 42 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार अक्तूबर डिलीवरी के लिए 863 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 20 रुपये यानी 0.07% गिरकर 29,705 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना भाव 1.49% घटकर 1,193.10 डॉलर प्रति औंस रहा।

Web Title: gold price today silver price today 2 august 2018

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे