सोना 35,970 रुपये प्रति दस ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, चांदी के भाव में भी तेजी

By भाषा | Published: July 23, 2019 01:39 PM2019-07-23T13:39:52+5:302019-07-23T13:39:52+5:30

Gold price reached record at 35,970 of 10 gram, Silver price has also raised | सोना 35,970 रुपये प्रति दस ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, चांदी के भाव में भी तेजी

सोना 35,970 रुपये प्रति दस ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, चांदी के भाव में भी तेजी

Highlightsऔद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की लिवाली से चांदी भाव 260 रुपये बढ़कर 41,960 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि स्थानीय जौहरियों की मजबूत लिवाली से सोने की कीमत में यह वृद्धि देखी गयी है।

 स्थानीय जौहरियों की लगातार लिवाली के चलते सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये की मजबूती के साथ 35,970 रुपये प्रति दस ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज की गयी।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की लिवाली से चांदी भाव 260 रुपये बढ़कर 41,960 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा, ‘‘ आज (सोमवार) सोने का भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।’’ सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि स्थानीय जौहरियों की मजबूत लिवाली से सोने की कीमत में यह वृद्धि देखी गयी है।

वहीं घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से भी निवेशकों का रुख सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने एवं अन्य कीमती धातुओं की ओर हुआ है। वैश्विक स्तर पर हाजिर सोने का भाव 1,425.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 16.40 डॉलर प्रति औंस रहा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपये बढ़कर क्रमश: 35,970 रुपये और 35,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का मूल्य भी 100 रुपये चढ़कर 27,500 रुपये प्रति इकाई रहा। शनिवार को सोना 80 रुपये टूटकर 35,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी हाजिर का भाव 260 रुपये चढ़कर 41,960 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 391 रुपये बढ़कर 41,073 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 84,000 रुपये और बिकवाली भाव 85,000 रुपये पर स्थिर बना रहा। 

 

Web Title: Gold price reached record at 35,970 of 10 gram, Silver price has also raised

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे