अक्षय तृतीया पर सबसे सस्ता मिल रहा है गोल्ड, महज 1 रुपए में भी खरीद सकते हैं सोना

By पल्लवी कुमारी | Published: April 18, 2018 01:03 PM2018-04-18T13:03:43+5:302018-04-18T13:30:14+5:30

अक्षय तृतीया पर सोने का भाव  28,861 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 32350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। लेकिन फिर भी आपके पास एक ऐसा मौका है जिससे आप सिर्फ 1 रुपए में सोना खरीद सकते हैं। 

Gold Price on Akshaya Tritiya 2018 hike but you can buy gold only one rupee paytm gold | अक्षय तृतीया पर सबसे सस्ता मिल रहा है गोल्ड, महज 1 रुपए में भी खरीद सकते हैं सोना

अक्षय तृतीया पर सबसे सस्ता मिल रहा है गोल्ड, महज 1 रुपए में भी खरीद सकते हैं सोना

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को है। इस दिन सोना खरीदने का रिवाज होता है। लेकिन इस साल सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिला है। इस दौरान सोने का भाव  28,861 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 32350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। इसका मतलब साफ है कि अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको 3400 रुपये  प्रति दस ग्राम ज्यादा देना होगा। लेकिन अक्षय तृतीया आपके पास एक ऐसा मौका है जिससे आप सिर्फ 1 रुपए में सोना खरीद सकते हैं। 

सिर्फ एक रुपए में सोना ही नहीं बल्कि आप चाहें तो किश्तों पर भी सोने के गहने व अन्य चीजें खरीद सकते हैं। आइए जानें कैसे...

1- पेटीएम गोल्ड

पेटीएम गोल्ड से महज एक रुपये से लेकर अन्य किसी भी रकम में आप सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको ई-वॉलेट और अब पेटीएम पेमेंट्स बन चुका पेटीएम आपको यह सुविधा दे रहा है। आप पेटीएम ऐप के जरिये ही 'पेटीएम गोल्ड' ऑप्शन में जाकर कम से कम 1 रुपये में सोना खरीदने के साथ ही यहां बेच भी सकते हैं। आप चाहें तो यहां खरीदे गए सोने की होम डिलीवरी भी ले सकते हैं। इसकी ज्यादा जानकारी आप पेटीएम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया 2018: राशि अनुसार इन चीजों की करें खरीदारी, माना जाता है शुभ

2- बुलियन इंडिया 

 पेटीएम गोल्ड के अलावा बुलियन इंडिया भी आपको ऐसी ही सेवा दे रहा है। आप बुलियन इंडिया से एक रुपए में सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको बुलियन इंडिया के साथ एक अकाउंट खोलना होगा। यहां से भी आप सोने की होम डिलीवरी ले सकते हैं। 

देखें पिछले 4 सालों में अक्षय तृतीया पर कितना था सोना का भाव 

- 28 अप्रैल, 2017 - 28,861 रुपए

- 9 मई 2016 में -  29,860 रुपए

- 21 अप्रैल 2015 में  - 26, 938 रुपए 

- 2 मई 2014  - 28, 865 रुपए 

English summary :
Akshaya Tritiya 2018 festive offer: Hike in gold price due to Akshaya Tritiya, but you can buy gold at Paytm gold for just one rupee.


Web Title: Gold Price on Akshaya Tritiya 2018 hike but you can buy gold only one rupee paytm gold

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे