सोना में 191 रुपये की हानि, चांदी 990 RS गिरी, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

By भाषा | Published: September 11, 2020 09:06 PM2020-09-11T21:06:50+5:302020-09-11T21:06:50+5:30

चांदी भी इस दौरान 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राग रह गयी जो पहले 70,431 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Gold lost Rs 191, silver fell by 990 Sensex, Nifty marginally up | सोना में 191 रुपये की हानि, चांदी 990 RS गिरी, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

सोना 191 रुपये की हानि के साथ 52,452 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Highlightsएचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोना 52,643 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’बाजारों के मिलजुले रुख तथा किसी तरह के संकेतकों के अभाव के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए।

नई दिल्ली/मुंबईः कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 191 रुपये की हानि के साथ 52,452 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोना 52,643 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी इस दौरान 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राग रह गयी जो पहले 70,431 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त, साप्ताहिक लाभ दर्ज किया  

वैश्विक बाजारों के मिलजुले रुख तथा किसी तरह के संकेतकों के अभाव के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.23 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,854.55 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ से 11,464.45 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक 2.30 प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.71 प्रतिशत तक नीचे आ गए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 497.37 अंक या 1.29 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 130.60 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। भारत-चीन के बीच सीमा तनाव को समाप्त करने के लिए बातचीत में कुछ प्रगति से बाजार मामूली लाभ दर्ज कर पाए।’’

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों का दूसरी तिमाही नतीजा अच्छा रहने की उम्मीद के बीच आईटी शेयर लाभ में रहे। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर बाजार ने 1.2 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब तक इस महीने 4,500 करोड़ रुपये की निकासी की है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच बृहस्पतिवार को मॉस्को में हुई वार्ता में पांच-सूत्रीय रूपरेखा पर सहमति बनी है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत की बढ़त में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 39.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे टूटकर 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Web Title: Gold lost Rs 191, silver fell by 990 Sensex, Nifty marginally up

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे