सोना 194 रुपये गिरा, चांदी भी 933 RS टूटी, डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.79 पर बंद

By भाषा | Published: September 28, 2020 07:49 PM2020-09-28T19:49:28+5:302020-09-28T19:49:28+5:30

पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,643 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी के भाव में भी 933 रुपये की गिरावट रही। विदेशों में गिरावट के बाद यहां भी चांदी 933 रुपये गिरकर 59,274 रुपये किलो के भाव पर आ गई। इससे पिछले दिन इसका बंद भाव 60,207 रुपये प्रति किलो रहा था।

Gold fell 194 silver lost 933 RS rupee fell 18 paise close 73.79 against dollar | सोना 194 रुपये गिरा, चांदी भी 933 RS टूटी, डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.79 पर बंद

इक्विटी सूचकांक मजबूत होने के कारण डॉलर के कमजोर पड़ने के बावजूद सोने के दाम में नरमी रही। (file photo)

Highlightsकमजोर रुपये के बावजूद वैश्विक बाजारों से गिरावट के संकेत मिलने से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव 194 रुपये घट गया।अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद कारोबार की समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 73.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही मामूली घटकर क्रमश: 1,857 डालर प्रति औंस और 22.70 डालर प्रति औंस के भाव पर बोले गये।

नई दिल्ली/मुंबईः वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव कमजोर पड़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 194 रुपये गिरकर 50,449 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,643 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी के भाव में भी 933 रुपये की गिरावट रही। विदेशों में गिरावट के बाद यहां भी चांदी 933 रुपये गिरकर 59,274 रुपये किलो के भाव पर आ गई। इससे पिछले दिन इसका बंद भाव 60,207 रुपये प्रति किलो रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर रुपये के बावजूद वैश्विक बाजारों से गिरावट के संकेत मिलने से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव 194 रुपये घट गया।’’ अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद कारोबार की समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 73.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही मामूली घटकर क्रमश: 1,857 डालर प्रति औंस और 22.70 डालर प्रति औंस के भाव पर बोले गये। पटेल ने कहा कि निवेशक अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच होने वाली बहस की प्रतीक्षा में हैं, इससे सोने का दाम दबाव में रहा। इसके साथ ही चीन से भी आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि इक्विटी सूचकांक मजबूत होने के कारण डॉलर के कमजोर पड़ने के बावजूद सोने के दाम में नरमी रही।

कारोबार की समाप्ति पर यह 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर रहा

नरमी के रुख के साथ खुला रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटकर 73.64 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 73.53 के उच्चतम और 73.86 के निम्नतम स्तर को छुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में यह 18 पैसे टूटकर 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.61 पर रहा था।

इस बीच छह वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 94.49 अंक रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.57 प्रतिशत गिरकर 41.68 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस में मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘कारोबार के पहले चरण में रुपया सीमित दायरे में रहा। लेकिन दूसरे दौर में तेल से जुड़ी संदिग्ध डॉलर खरीद के चलते इस पर दबाव रहा और यह गिरकर बंद हुआ।’’

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा शोध उप-प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि डॉलर की निकासी और महीने के अंत में डॉलर की मांग के चलते रुपया इसके मुकाबले 18 पैसे टूटकर 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।’’ बाजार प्रतिभागियों का रुख सावधानी भरा रहा। सभी को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा को लेकर फैसले का इंतजार है। यह घोषणा इसी सप्ताह होनी थी, लेकिन मौद्रिक नीति समिति की बैठक टाल दी गयी है। बैठक की नयी तारीखों की घोषणा जल्द होगी।

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जे. बिडेन के बीच मंगलवार को होने वाली पहली चुनावी बहस से मिलने वाले बाजार संकेतों का इंतजार है। आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गत सप्ताहांत शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में 2,080.21 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

Web Title: Gold fell 194 silver lost 933 RS rupee fell 18 paise close 73.79 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे