Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में आया रिकॉर्ड 1,961 करोड़ रुपये का निवेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2024 07:43 PM2024-11-13T19:43:11+5:302024-11-13T19:45:47+5:30

Gold ETF: गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (ईटीएफ) में अक्टूबर में 1,961 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ, जो मासिक आधार पर 59 प्रतिशत की वृद्धि है। त्योहारों तथा शादियों के मद्देनजर सोने की कीमतों में वृद्धि के चलते इसमें बढ़ोतरी हुई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

Gold ETF saw a record investment of Rs 1,961 crore in October | Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में आया रिकॉर्ड 1,961 करोड़ रुपये का निवेश

Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में आया रिकॉर्ड 1,961 करोड़ रुपये का निवेश

HighlightsGold ETF: गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में आया रिकॉर्डGold ETF: गोल्ड ईटीएफ में 1,961 करोड़ रुपये का निवेश

Gold ETF: गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (ईटीएफ) में अक्टूबर में 1,961 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ, जो मासिक आधार पर 59 प्रतिशत की वृद्धि है। त्योहारों तथा शादियों के मद्देनजर सोने की कीमतों में वृद्धि के चलते इसमें बढ़ोतरी हुई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह अक्टूबर, 2023 में देखे गए 841 करोड़ रुपये के प्रवाह से दोगुना से अधिक है। इस निवेश से अक्टूबर के अंत तक स्वर्ण कोषों की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 12 प्रतिशत बढ़कर 44,545 करोड़ रुपये हो गईं, जो इससे पिछले महीने 39,823 करोड़ रुपये थीं।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक- प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस वर्ष ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती तथा डॉलर का मजबूत रुख ...वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों तथा उसमें निवेश पर क्या प्रभाव डालेगा इसपर नजर रखने की जरूरत है।’’ आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ खंड में अक्टूबर में 1,961 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जो इससे पिछले महीने के 1,233 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश से काफी अधिक है। अगस्त में 1,611 करोड़ रुपये, जुलाई में 1,337 करोड़ रुपये, जून में 726 करोड़ रुपये और मई में इसमें 827 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इससे पहले अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ खंड में 396 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। गोल्ड ईटीएफ का उद्देश्य घरेलू भौतिक सोने की कीमत पर नज़र रखना है।

Web Title: Gold ETF saw a record investment of Rs 1,961 crore in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे