शादी विवाह के की मांग से सोने में मजबूती कायम, जानिए आप के शहर में सोना-चांदी के भाव

By भाषा | Published: January 29, 2019 09:31 AM2019-01-29T09:31:13+5:302019-01-29T09:52:51+5:30

Gold & Silver Prices Today's Updates:बाजार सूत्रों ने कहा कि शादी-ब्याह के मौसम की मांग के चलते आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों को बल मिला। इसके अलावा विदेशों में सोने का भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर जाने से भी स्थानीय बाजार में धारणा मजबूत हुई।

Gold and silver prices in your city of 29 january | शादी विवाह के की मांग से सोने में मजबूती कायम, जानिए आप के शहर में सोना-चांदी के भाव

शादी विवाह के की मांग से सोने में मजबूती कायम, जानिए आप के शहर में सोना-चांदी के भाव

शादी ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में मजबूती कायम रही तथा इसका भाव 350 रुपये बढ़कर 33,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 850 रुपये की तेजी के साथ 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शादी-ब्याह के मौसम की मांग के चलते आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों को बल मिला। इसके अलावा विदेशों में सोने का भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर जाने से भी स्थानीय बाजार में धारणा मजबूत हुई।

गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को सर्राफा बाजार बंद रहे।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,301.82 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी तेजी के साथ 15.77 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बोली गई। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 - 350 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,650 रुपये और 33,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 25,700 रुपये हो गया।

चांदी तैयार का भाव 850 रुपये चढ़कर 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 954 रुपये बढ़कर 39,990 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

चांदी सिक्कों की भी भारी मांग रही और इसकी कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल और बिकवाल क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

English summary :
Gold & Silver Prices Today's Updates: According to Market sources, due to the marriage season, the rise in buying of gold and jewelry vendors strengthened gold prices.


Web Title: Gold and silver prices in your city of 29 january

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे