Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, 1750 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 2700 रुपए गिरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2024 06:57 PM2024-11-12T18:57:22+5:302024-11-12T18:57:22+5:30

Gold-Silver Price Today: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोने, चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

Gold and silver prices fall gold becomes cheaper by Rs 1750 silver falls by Rs 2700 | Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, 1750 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 2700 रुपए गिरी

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, 1750 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 2700 रुपए गिरी

Gold-Silver Price Today: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोने, चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमत भी 2,700 रुपये की गिरावट के साथ 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,750 रुपये गिरकर 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोमवार को सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण कॉमेक्स पर कीमतें 2,600 डॉलर से नीचे बनी रहीं, जिससे सोने पर दबाव बना रहा।

एमसीएक्स में सोना गिरकर 10 अक्टूबर के बाद पहली बार 75,000 रुपये से नीचे आ गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा गिरावट का रुझान बताता है कि आगे भी कमजोरी बनी रह सकती है, अगर कॉमेक्स सोना 2,600 डॉलर से नीचे रहता है और आगामी सत्रों में 2,500 डॉलर के स्तर को छूता है, तो कीमतें 72,000 रुपये तक गिर सकती हैं।’’ विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 19.90 डॉलर प्रति औंस या 0.76 प्रतिशत गिरकर 2,597.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से आर्थिक आशावाद को बढ़ावा मिलने के बीच मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही, जिससे डॉलर में तेजी आई।’’ एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

Web Title: Gold and silver prices fall gold becomes cheaper by Rs 1750 silver falls by Rs 2700

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे