Gold and Silver Price: सोने में उछाल जारी, चांदी भी 50 हजार के पार, जानिए आज क्या है भाव

By विनीत कुमार | Published: July 9, 2020 08:57 AM2020-07-09T08:57:28+5:302020-07-09T09:04:56+5:30

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम में पिछले कुछ महीनों में खूब तेजी आई है। कोरोना संकट के बीच निवेशक अच्छे रिटर्न को देखते हुए इसमें पैसे भी लगा रहे हैं।

Gold and Silver price today 9 july in india as silver climbs to Rs 50,000 per kg | Gold and Silver Price: सोने में उछाल जारी, चांदी भी 50 हजार के पार, जानिए आज क्या है भाव

Gold and Silver Rate: सोने के रेट में उछाल जारी (फाइल फोटो)

Highlightsसोने के दाम में लगातार वृद्धि, 50 हजार रुपये के करीब पहुंचा सोनाचांदी में बुधवार को गिरावट रही लेकिन इसके बावजूद ये 50 हजार रुपये के पार है

Gold and Silver Price: सोने के दाम देश में 48, 450 प्रति 10 ग्राम से उछलकर 48,700 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गए हैं। दिल्ली में जहां 22 कैरेट गोल्ड 47,500 रुपये है वहीं, चेन्नई में ये प्रति 10 ग्राम 46,780 रुपये है। दरअसल, सोने और चांदी के दाम पूरे भारत में अलग-अलग रहते हैं। ये रेट विभिन्न राज्यों में टैक्स, मेकिंग चार्ज और एक्साइड ड्यूटी के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड के दाम 46,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चेन्नई में 24 कैरेट सोने का दाम अभी 50,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हालांकि, देश में हालांकि, चांदी के भाव टूटे। करीब 104 रुपये टूटकर चांदी 50,416 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को चांदी 50,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

सोने के बढ रहे हैं दाम

सोने के दामों में बुधवार को बड़ा उछाल देखने को मिला और सोना 49122 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले कल (बुधवार) सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 510 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48954 रुपये पर खुला और शाम को यह 49898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।

वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में उछाल और रुपये में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव बुधवार को 723 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसकी प्रमुख वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव बढ़ना और रुपये की कमजोरी मानी जा रही है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना भाव 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.36 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

सोने के दाम क्यों बढ़ रहे हैं

पिछले कुछ सालों से डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट आई है। इससे सोने की कीमत में तेजी रही है। कोरोना संकट की भी इसमें बड़ी भूमिका है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में अभी अनिश्चितता का माहौल है। रियल एस्टेट की हालत भी ठीक नहीं है। ऐसे में निवेशकों को सोना सबसे सटीक और सुरक्षित नजर आ रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड की तरफ बढ़ा है। यही कारण है कि सोने के रेट लगातार बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि इस हफ्ते सोमवार को सोना 49,126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 249 रुपये की हानि के साथ 50,573 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जो सोमवार को 50,822 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

(भाषा इनपुट)

English summary :
Gold-Silver Prices Today: gold have jumped from 48, 450 per 10 grams in the country to Rs 48,700 per gram. While 22 carat gold is Rs 47,500 in Delhi, in Chennai it is Rs 46,780 per 10 grams. Actually, the prices of gold and silver vary across India.


Web Title: Gold and Silver price today 9 july in india as silver climbs to Rs 50,000 per kg

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे