त्योहारी मांग के चलते सोने की कीमतों में उछाल लेकिन चांदी फीकी, जानें इस सप्ताह की कीमतें

By भाषा | Published: October 14, 2018 10:44 AM2018-10-14T10:44:24+5:302018-10-14T10:44:24+5:30

वैश्विक संकेतों और त्योहारी मांग से सोने में तेजी, चांदी कमजोर

Global cues and festive demand boosted gold, silver weakened | त्योहारी मांग के चलते सोने की कीमतों में उछाल लेकिन चांदी फीकी, जानें इस सप्ताह की कीमतें

त्योहारी मांग के चलते सोने की कीमतों में उछाल लेकिन चांदी फीकी, जानें इस सप्ताह की कीमतें

नई दिल्ली, 14 अक्टूबरः सोने की कीमतों में दूसरे सप्ताह भी तेजी जारी रही। त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बीते सप्ताह दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 32,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के सर्वकालिक निम्न स्तर को छूने के कारण आयात काफी महंगा हो गया जिससे भी सोने की कीमत में आई तेजी को बल मिला। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने के कारण चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख से भी यहां सोने की तेजी को समर्थन मिला। शेयर बाजारों की गिरावट के कारण सर्राफा मांग बढ़ गई। इसके अलावा त्योहारी के साथ साथ शादी विवाह के सीजन की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से बहुमूल्य धातु की कीमत में तेजी को समर्थन मिला।

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना तेजी के साथ सप्ताहांत में 1,218.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 14.68 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में लिवाली समर्थन के अभाव में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की सप्ताह के दौरान क्रमश: 31,870 रुपये और 31,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई लेकिन जल्द ही यह तेजी के साथ क्रमश: 32,120 रुपये और 31,720 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छू गया और अंत में ये कीमतें 150 - 150 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,050 रुपये और 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।

हालांकि, छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी की कीमत पूरे सप्ताह के दौरान एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद सप्ताहांत में 24,600 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुई। लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान चांदी तैयार की कीमत 400 रुपये की हानि के साथ 39,400 रुपये तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 360 रुपये की हानि के साथ सप्ताहांत में 38,915 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

दूसरी ओर दीवाली से पहले सिक्का निर्माताओं की मांग में तेजी आने के कारण चांदी सिक्कों की कीमत सप्ताहांत में लिवाल 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

Web Title: Global cues and festive demand boosted gold, silver weakened

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे