स्वास्थ्य बीमा मांग बढ़ने से 2020-21 में साधारण बीमा कंपनियों ने दर्ज की 5.2 प्रतिशत की वृद्धि

By भाषा | Published: April 12, 2021 11:37 PM2021-04-12T23:37:40+5:302021-04-12T23:37:40+5:30

General insurance companies registered 5.2 percent growth in 2020-21 due to increasing health insurance demand | स्वास्थ्य बीमा मांग बढ़ने से 2020-21 में साधारण बीमा कंपनियों ने दर्ज की 5.2 प्रतिशत की वृद्धि

स्वास्थ्य बीमा मांग बढ़ने से 2020-21 में साधारण बीमा कंपनियों ने दर्ज की 5.2 प्रतिशत की वृद्धि

मुंबई, 12 अप्रैल महामारी की वजह से स्वास्थ्य बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ने और साथ ही आग लगने जैसी घटनाओं से संरक्षण को बीमा कवर की मांग बढ़ने से बीते वित्त वर्ष 2020-21 में साधारण बीमा उद्योग ने 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और उनका प्रीमियम संग्रह 1,98,734.7 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में दर्ज 11.5 प्रतिशत की वृद्धि से कम है।

केयर रेटिंग्स के सोमवार को जारी विश्लेषण के अनुसार महामारी की वजह से 2020-21 में साधारण बीमा क्षेत्र सकारात्मक वृद्धि दर्ज कर सका। मार्च में साधारण बीमा क्षेत्र की वृद्धि दर 23.4 प्रतिशत रही, जो मार्च, 2020 में 11.5 प्रतिशत रही थी।

उद्योग के अंदर साधारण बीमा क्षेत्र की वृद्धि 3.4 प्रतिशत रही और इसका प्रीमियम संग्रह 1,69,840 करोड़ रुपये रहा। एकल आधार पर निजी बीमा कंपनियों की वृद्धि 11.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,720 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। विशेषीकृत सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों ने 26.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,176.4 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया। इस तरह मार्च के अंत तक उद्योग का कुल प्रीमियम 1,98,734.7 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General insurance companies registered 5.2 percent growth in 2020-21 due to increasing health insurance demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे