24 घंटे में गौतम अडानी की नेटवर्थ 2.19 अरब डॉलर बढ़ी , अमीरों की लिस्ट में 30 वें नंबर पर, जानिए अब कितनी है संपत्ति
By शिवेंद्र राय | Published: March 1, 2023 02:58 PM2023-03-01T14:58:42+5:302023-03-01T15:00:11+5:30
पिछले 24 घंटे में गौतम अडानी की की नेटवर्थ 2.19 अरब डॉलर बढ़ी है। उनकी कई कंपनियों के शेयरों के भाव में भी बढ़ोत्तरी हुई है। 28 फरवरी को उनकी कंपनियों के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी, जो बुधवार को भी जारी रही। अब गौतम अडानी की कुल संपत्ति 39.9 अरब डॉलर हो गई है।

अमीरों की नई लिस्ट में 30वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी
नई दिल्ली: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा जारी की गई दुनिया के अमीरों की नई लिस्ट में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कुछ दिन पहले ही कारोबारे में नुकसान झेल रहे गौतम अडानी 33वें नंबर पर थे। गौतम अडानी और उनके कारोबारी समूह की कंपनियों के लिए पिछले 24 घंटे काफी अच्छे बीते हैं।
पिछले 24 घंटे में गौतम अडानी की की नेटवर्थ 2.19 अरब डॉलर बढ़ी है। उनकी कई कंपनियों के शेयरों के भाव में भी बढ़ोत्तरी हुई है। 28 फरवरी को उनकी कंपनियों के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी, जो बुधवार को भी जारी रही। अब गौतम अडानी की कुल संपत्ति 39.9 अरब डॉलर हो गई है।
टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मस्क ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 187 अरब डॉलर हो चुकी है। दूसरे नंबर पर पहुंचे बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 185 अरब डॉलर है. इस साल एलन मस्क की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। जनवरी से अबतक मस्क ने अपनी संपत्ति में 50.1 अरब डॉलर जोड़ा है।
फोर्ब्स बिलियनेयर्स की लिस्ट में 79.1 अरब डॉलर संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 11वें नंबर हैं। मुकेश अंबानी ने पिछले 24 घंटे में 1.38 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है। बता दें कि बता दें कि वित्तीय शोध करने वाली कंपनी हिंडनबर्ग ने 25 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप के संबंध में 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी समूह समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। इसके अलावा रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मॉरीशस से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक टैक्स हेवन देशों में अडानी परिवार की कई मुखौटा कंपनिया मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल मनी लांड्रिंग के लिए किया जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर शेयरों को गिरवी रखकर कर्ज लिया गया। इस रिपोर्ट के आते ही भारतीय शेयर मार्केट में भूचाल आ गया और अडानी समूह के शेयर लुढ़क कर काफी नीचे आ गए। हालांकि अडानी समूह अब इस संकट से उबरता हुआ नजर आ रहा है।