फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर भुगतान में चूक की

By भाषा | Published: November 9, 2020 11:54 PM2020-11-09T23:54:36+5:302020-11-09T23:54:36+5:30

Future Lifestyle Fashions missed payment on non-convertible debentures | फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर भुगतान में चूक की

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर भुगतान में चूक की

नयी दिल्ली, नौ नवंबर फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस ने सोमवार को अपने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के भुगतान में चूक की सूचना दी।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसने 10 नवंबर, 2019 से नौ नवंबर, 2020 के बीच 30.93 करोड़ रुपये के सालाना ब्याज के भुगतान में चूक की है। ब्याज से जुड़ी कुल मूल राशि 350 करोड़ रुपये है।

कंपनी के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चतता और उसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ तथा बाधाओं से कंपनी की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे सर्वाधिक असर फैशन खुदरा कारोबार पर हुआ है।

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस ने डिबेंचरधारकों से सालाना ब्याज और मूल राशि भुगतान की तारीख जनवरी 2021 तक बढ़ाने का आग्रह किया है। तीन डिबेंचरधारकों में दो इस पर सहमत हुए हैं।

कंपनी के अनुसार, ‘‘हालांकि एक डिबेंचरधारक ने अपनी सहमति नहीं भेजी और ‘पुट आप्शन’ (निश्चित कीमत पर निर्धारित समय पर बेचने का विकल्प) का विकल्प चुना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Future Lifestyle Fashions missed payment on non-convertible debentures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे