लाइव न्यूज़ :

Vegetables price hike: अरे भाई थोड़ी फ्री में मिर्च देना..., क्या साहब फ्री का जमाना गया, यहां जानें टमाटर, आलू, प्याज, फूलगोभी, पत्तागोभी और लौकी दाम, जानें मंडी व्यापारी क्या बोले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2024 17:39 IST

Fruits and Vegetables price hike: आलू, प्याज और टमाटर जैसी रसोई की मुख्य वस्तुओं के साथ ही फूलगोभी, पत्तागोभी और लौकी जैसी हरी सब्जियों के दामों में उछाल आया है।

Open in App
ठळक मुद्देFruits and Vegetables price hike: चीजें दोगुनी कीमत पर खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। Fruits and Vegetables price hike: टमाटर का भाव 25-30 रुपये प्रति किलोग्राम था।Fruits and Vegetables price hike: टमाटर 1,400 से 1,700 रुपये में बिक रहा है।

नई दिल्लीः बाजार जाते हैं तो हर कोई ये काम जरूर करता है! अरे भाई थोड़ी फ्री में मिर्च देना..., क्या साहब फ्री का जमाना गया। हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में देर से हुई बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में आम उपभोक्ताओं को टमाटर जैसी रोजमर्रा की चीजें दोगुनी कीमत पर खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। थोक बाजारों में दुकानदारों ने बताया कि खासतौर पर आलू, प्याज और टमाटर जैसी रसोई की मुख्य वस्तुओं के साथ ही फूलगोभी, पत्तागोभी और लौकी जैसी हरी सब्जियों के दामों में उछाल आया है।

आजादपुर सब्जी मंडी के एक व्यापारी संजय भगत ने बताया, ''फिलहाल टमाटर का थोक भाव 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम है। स्थानीय किस्म का टमाटर 1,200 रुपये प्रति 28 किलोग्राम (एक क्रेट) और हाइब्रिड किस्म का टमाटर 1,400 से 1,700 रुपये में बिक रहा है। पहले टमाटर का भाव 25-30 रुपये प्रति किलोग्राम था।''

उन्होंने कहा, ''थोक बाजार में अन्य सब्जियों की कीमत करीब 25 से 28 रुपये प्रति किलोग्राम है। जो सब्जियां 10 से 15 रुपये में बिकती थीं, वे अब 25 से 30 रुपये में मिल रही हैं। बीन्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, जो 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैं।'' इस साल तेज गर्मी और बारिश में देरी के कारण कीमतों में उछाल आया है।

भगत ने कहा कि ज्यादातर आपूर्तिकर्ता हिमाचल प्रदेश से टमाटर मंगाते हैं, जहां फसल सूख गई है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में फसलें बारिश पर निर्भर करती हैं और इस बार गर्मी बहुत थी और बारिश बहुत कम हुई। इससे पौधे सूख गए और कीटों से संक्रमित हो गए। उन्होंने कहा कि सूखे के बाद भारी बारिश हुई, जिससे फसलों को और नुकसान पहुंचा।

ओखला सब्जी मंडी के एक व्यापारी ने कहा कि अभी केवल दो जगहों से टमाटर की आपूर्ति हो रही है - कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश। महाराष्ट्र से 10-15 अगस्त के आसपास नई फसल आने तक कीमतें ऊंची रहेंगी। दिल्ली में कई लोगों ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि सब्जियों की ऊंची कीमतों ने उनके बजट को बिगाड़ दिया है।

लक्ष्मी नगर सब्जी मंडी में किराने का सामान खरीद रहीं सरिता ने कहा, ''मैं सीमित मात्रा में ही खरीद रही हूं और सिर्फ वही चीजें खरीद रही हूं, जो रसोई में बिल्कुल जरूरी हैं। आम आदमी अभी सब्जियां नहीं खरीद सकता।'' महरौली सब्जी मंडी में दीपक ने कहा, ''पहले 200 से 300 रुपये में हम पूरे हफ्ते की सब्जियां खरीद लेते थे, लेकिन अब यह दो से तीन दिन में ही खत्म हो जाती हैं।

रसोई का बजट संभालना मुश्किल हो गया है।'' दूसरी ओर, कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कई रेस्तरां कीमतों में बदलाव करने से बच रहे हैं। कनॉट प्लेस में जेन रेस्तरां के मालिक और नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मानद कोषाध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने कहा कि ज्यादातर रेस्तरां में निश्चित मेनू होते हैं, और उनके पास नियमित ग्राहक होते हैं।

इसलिए वे आपूर्तिकर्ताओं की तरह कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, ''इससे हमारे मार्जिन पर दबाव पड़ता है। हम अपनी कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि नहीं करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी हमें अप्रत्याशित लागत वृद्धि के कारण ऐसा करने को मजबूर होना पड़ता है।'' 

टॅग्स :दिल्लीमुंबईपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनिर्माण कार्यों में बेशर्मी का बोलबाला

बॉलीवुड चुस्कीटीवी स्क्रीन पर वापसी से होगा राजनीतिक पुनरुत्थान?, ईरानी का पुनर्जागरण, यह वापसी नहीं, पुन: प्रवेश

भारतसर, बिहार में कानून का बुरा हाल और रोज हत्या?, भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मिले चिराग पासवान, कहा-अपराधियों का मनोबल ‘‘आसमान छू रहा है’’

भारतमहाराष्ट्र विधानसभाः 5 माह में 3506 रेप और हत्या के 924 मामले, अंबादास दानवे का दावा

क्राइम अलर्टकर्ज में डूबा पति तो पत्नी ने छोड़ा साथ, दुखी होकर शख्स ने लगाई फांसी, आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol and Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए ईंधन के दाम, फटाफट करें चेक

कारोबारकपास से कपड़े तक: मध्य प्रदेश बना ट्रेसिबल टेक्सटाइल का हब?, मुख्यमंत्री यादव बोले-वैश्विक वस्त्र विनिर्माण का नया केंद्र

कारोबारGold Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें 17 जुलाई का सोने-चांदी का भाव

कारोबारITR Filing 2025: क्या है AIS और TIS, आईटीआर दाखिल करने के लिए कैसे करें डाउनलोड; जानें प्रोसेस

कारोबारDollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में रुपया ने दिखाई बढ़त, 12 पैसे की बढ़त के साथ 85.80 प्रति डॉलर पर