आज से सातों दिन 24 घंटे काम करेगा एनईएफटी ट्रांजेक्शन: रिजर्व बैंक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2019 08:37 AM2019-12-16T08:37:00+5:302019-12-16T08:39:52+5:30

24 घंटे सातों दिन सेवा के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने सभी सदस्य बैंकों को नियामक के पास चालू खाते में हर समय पर्याप्त राशि रखने को कहा है ताकि एनईएफटी ट्रांजेक्शन में कोई समस्या नहीं हो. केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों को सुचारू तरीके से एनईएफटी ट्रांजेक्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक बुनियादी संरचनाएं दुरु स्त रखने का भी निर्देश दिया है.

from 16 december NEFT transfer to be available 24 hours now; send money to other bank accounts round the clock | आज से सातों दिन 24 घंटे काम करेगा एनईएफटी ट्रांजेक्शन: रिजर्व बैंक

16 दिसंबर से सातों दिन 24 घंटे काम करेगा एनईएफटी ट्रांजेक्शन: रिजर्व बैंक

Highlightsरिजर्व बैंक पहले ही एनईएफटी तथा आरटीजीएस ट्रांजेक्शन पर शुल्क समाप्त करने का निर्णय ले चुका है.एनईएफटी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का एक तरीका है, जिसमें एक समय में 2 लाख रु पए तक की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं.

सोमवार से एनईएफटी ट्रांजेक्शन की सुविधा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मिलने वाली है. पहले सुबह 8 से शाम 7 बजे तक और पहले, तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह सुविधा थी. रिजर्व बैंक ने कहा कि अब एनईएफटी के तहत ट्रांजेक्शन की सुविधा अवकाश समेत सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी. एनईएफटी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का एक तरीका है, जिसमें एक समय में 2 लाख रु पए तक की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं.

24 घंटे सातों दिन सेवा के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने सभी सदस्य बैंकों को नियामक के पास चालू खाते में हर समय पर्याप्त राशि रखने को कहा है ताकि एनईएफटी ट्रांजेक्शन में कोई समस्या नहीं हो. केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों को सुचारू तरीके से एनईएफटी ट्रांजेक्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक बुनियादी संरचनाएं दुरु स्त रखने का भी निर्देश दिया है.

उसने कहा कि बैंक एनईएफटी में किए गए बदलाव के बारे में ग्राहकों को सूचित कर सकते हैं. रिजर्व बैंक पहले ही एनईएफटी तथा आरटीजीएस ट्रांजेक्शन पर शुल्क समाप्त करने का निर्णय ले चुका है.

Web Title: from 16 december NEFT transfer to be available 24 hours now; send money to other bank accounts round the clock

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे