एफपीआई ने अगस्त में अब तक 47334 करोड़ रुपये का निवेश किया

By भाषा | Published: August 31, 2020 05:35 AM2020-08-31T05:35:28+5:302020-08-31T05:35:28+5:30

आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त में अब तक इक्विटी खंड में 46,602 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

FPI invested Rs 47334 crore so far in August | एफपीआई ने अगस्त में अब तक 47334 करोड़ रुपये का निवेश किया

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsएफपीआई ने तीन अगस्त से 28 अगस्त के बीच कुल 47,334 करोड़ रुपये का निवेश किया। एफपीआई ने जुलाई में 3,301 करोड़ रुपये और जून में 24,053 करोड़ रुपये का निवेश किया। कोटक सिक्योरिटीज की कार्यकारी उपाध्यक्ष रुस्मिक ओझा ने कहा कि एफपीआई इस सप्ताह भारत और दक्षिण कोरिया को छोड़कर अधिकांश उभरते और एशियाई बाजारों में शुद्ध विक्रेता रहे।

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और कम ब्याज दरों के चलते विदेशी निवेशक अगस्त में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं, और उन्हें सकल आधार पर 47,334 करोड़ रुपये निवेश किए।

आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त में अब तक इक्विटी खंड में 46,602 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया, जबकि ऋण खंड में 732 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। एफपीआई ने तीन अगस्त से 28 अगस्त के बीच कुल 47,334 करोड़ रुपये का निवेश किया।

इससे पहले एफपीआई लगातार दो महीनों में शुद्ध खरीदार रहे थे। उन्होंने जुलाई में 3,301 करोड़ रुपये और जून में 24,053 करोड़ रुपये का निवेश किया।

कोटक सिक्योरिटीज की कार्यकारी उपाध्यक्ष रुस्मिक ओझा ने कहा कि एफपीआई इस सप्ताह भारत और दक्षिण कोरिया को छोड़कर अधिकांश उभरते और एशियाई बाजारों में शुद्ध विक्रेता रहे। भाषा पाण्डेय पाण्डेय

Web Title: FPI invested Rs 47334 crore so far in August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया