देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई 5.14 अरब डॉलर की कमी, डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना बड़ी वजह

By भाषा | Published: October 19, 2018 09:04 PM2018-10-19T21:04:46+5:302018-10-19T21:04:46+5:30

आरबीआई के आंकड़े के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.232 अरब डालर घटकर 369.99 अरब डालर रहा।

Foreign exchange reserves down 5.14 billion dollars in the week ended October 12 | देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई 5.14 अरब डॉलर की कमी, डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना बड़ी वजह

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) रुपये की विनिमय दर में भारी अस्थिरता को थामने के रिजर्व बैंक के प्रयासों के बीच 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.143 अरब डालर घटकर 394.465 अरब डालर रह गया। 

हाल के दशकों में किसी एक सप्ताह में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

पिछले सप्ताह मुद्रा भंडार 91.58 करोड़ डालर घटकर 399.609 अरब डालर पर आ गया था।

रुपय में गिरावट को थामने के लिये केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 40 अरब डालर डाल चुका है। डालर के मुकाबले रुपया जनवरी से 16 प्रतिशत लुढ़क गया है और पिछले सप्ताह 74.43 पर आ गया है। शुक्रवार को रुपया 73.32 पर बंद हुआ।

आरबीआई के आंकड़े के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.232 अरब डालर घटकर 369.99 अरब डालर रहा।

विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डालर पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसमें 31 अरब डालर की कमी आयी है।

स्वर्ण भंडार 7.14 करोड़ डालर बढ़कर 20.52 अरब डालर पहुंच गया।

Web Title: Foreign exchange reserves down 5.14 billion dollars in the week ended October 12

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे