वित्त मंत्रालय ने 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की

By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:39 IST2021-08-10T21:39:52+5:302021-08-10T21:39:52+5:30

Finance Ministry releases Rs 9,871 crore grant to 17 states | वित्त मंत्रालय ने 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की

वित्त मंत्रालय ने 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की

नयी दिल्ली दस अगस्त वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने 17 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान की 9,871 करोड़ रुपये की पांचवीं मासिक किस्त जारी कर दी।

राज्यों को संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत उनकी केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी के अंतरण के बाद होने वाले राजस्व घाटे (पीडीआरडी) की भरपाई के लिये अनुदान दिया जाता है।

पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को मासिक किस्त के तौर पर अनुदान दिया जाता है, ताकि राज्यों को केन्द्रीय करों में उनकी हिस्सेदारी का अंतरण होने के बाद भी राजस्व खाते में अंतर को पाटा जा सके।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि व्यय विभाग ने आय से अधिक खर्च होने पर होने वाले राजस्व घाटे (पीडीआरडी) की भरपाई करने के लिये नौ अगस्त, 2021 को राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की पांचवीं किस्त जारी कर दी।

मंत्रालय के अनुसार इस किस्त के जारी होने के साथ चालू वित्त वर्ष में पीडीआरडी के तौर पर पात्र राज्यों को कुल 49,355 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके है।

पंद्रहवें वित्त आयोग ने पीडीआरडी अनुदान के लिये जिन राज्यों की सिफारिश की थी। इसमें आंध्रप्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

15वें वित्तीय आयोग ने कर हिस्सेदारी वितरण के बाद होने वाले राजस्व घाटे की भरपाई के लिये 17 राज्यों को 2021- 22 में कुल 1,18,452 करोड़ रुपये का अनुदान देने की सिफारिश की है। इसमें से अब तक 49,355 करोड़ रुपये (41.67 प्रतिशत) जारी किये जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Ministry releases Rs 9,871 crore grant to 17 states

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे