वित्त मंत्रालय का आईबीए से अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभाने का आह्वान

By भाषा | Published: September 15, 2021 05:49 PM2021-09-15T17:49:22+5:302021-09-15T17:49:22+5:30

Finance Ministry calls upon IBA to play an important role in the revival of the economy | वित्त मंत्रालय का आईबीए से अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभाने का आह्वान

वित्त मंत्रालय का आईबीए से अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभाने का आह्वान

नयी दिल्ली, 15 सितंबर वित्त मंत्रालय ने बुधवार को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) से भारत की आजादी के 75वें वर्ष में अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।

वित्तीय सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने कहा, "इस समय मैं आईबीए के अध्यक्ष से पूंजीकरण के लिए अच्छे सक्षम संसाधनों और प्रौद्योगिकी को अपनाने की अपील करूंगा। आईबीए केवल एक संघ नहीं होना चाहिए जो रिजर्व बैंक के पास बैंकिंग से जुड़े मुद्दे भेजता है, बल्कि उसे वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सुधारों के साथ एकीकरण की भी कोशिश करनी चाहिए।"

सचिव ने आईबीए के दिल्ली कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सुझाव दिया कि वह मध्यम प्रबंधन वाले बैंकिंग पेशेवरों को प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करने पर भी विचार कर सकता है ताकि बैंकों का एक ही काम से जुड़ा बोझ कम किया जा सके।

उन्होंने कहा, "आईबीए की अनुसंधान और बैंकिंग से जुड़े प्रमुख मुद्दों के लिहाज से एक अहम भूमिका है और उसे भारत की आजादी के 75वें वर्ष में अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Ministry calls upon IBA to play an important role in the revival of the economy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे