Fada 2023: दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत हो, ‘फाडा’ ने वित्त मंत्री, जीएसटी परिषद के सभी सदस्यों से की अपील, जानें क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2023 07:01 PM2023-05-18T19:01:23+5:302023-05-18T19:02:51+5:30

Fada 2023: वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने कहा कि वित्त मंत्री, जीएसटी परिषद के सभी सदस्यों, वाहन क्षेत्र देखने वाले भारी उद्योग मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इस बारे में अपील की है।

Fada 2023 GST rate two-wheelers should be reduced from 28 percent to 18 percent FADA appeals Finance Minister all members GST Council know what reason | Fada 2023: दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत हो, ‘फाडा’ ने वित्त मंत्री, जीएसटी परिषद के सभी सदस्यों से की अपील, जानें क्या है वजह

रोजगार के अवसर पैदा होंगे और देश की समग्र आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। 

Highlightsबिक्री में भारी गिरावट देखने वाले उद्योग को फिर खड़ा होने में मदद मिलेगी।अभूतपूर्व चुनौतियों से जूझ रहा दोपहिया उद्योग एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है।रोजगार के अवसर पैदा होंगे और देश की समग्र आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। 

Fada 2023: वाहन डीलरों के निकाय ‘फाडा’ ने बृहस्पतिवार को दोपहिया वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की है। फाडा का कहना है कि लाखों लोगों के लिए ‘आवश्यक’ खंड को ‘विलासिता’ की श्रेणी में नहीं रखा जाना चाहिए।

वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने कहा कि उसने वित्त मंत्री, जीएसटी परिषद के सभी सदस्यों, वाहन क्षेत्र देखने वाले भारी उद्योग मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इस बारे में अपील की है। फाडा ने बयान में कहा, “समय पर और निर्णायक हस्तक्षेप से दोपहिया वाहनों को अधिक किफायती बनाने के साथ मांग को पुनर्जीवित करने और पिछले कुछ वर्षों में बिक्री में भारी गिरावट देखने वाले उद्योग को फिर खड़ा होने में मदद मिलेगी।”

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, “बढ़ती मुद्रास्फीति, कड़े उत्सर्जन मानदंडों और कोविड-19 के बाद के प्रभावों जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों से जूझ रहा दोपहिया उद्योग एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। अब जीएसटी परिषद के लिए दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर को कम करने का उपयुक्त समय है, जिससे उन्हें आम आदमी के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके।” उन्होंने कहा कि कर कटौती से उद्योग को गति मिल सकेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और देश की समग्र आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। 

Web Title: Fada 2023 GST rate two-wheelers should be reduced from 28 percent to 18 percent FADA appeals Finance Minister all members GST Council know what reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे