Exit Poll में मोदी सरकार बनने के आसार, शेयर मार्केट में बंपर उछाल, अडानी इंटरप्राइजेज के भाव बढ़े

By रामदीप मिश्रा | Published: May 20, 2019 09:20 AM2019-05-20T09:20:30+5:302019-05-20T09:37:04+5:30

Lok Sabha Election: रविवार को आए Exit poll 2019 के परिणाम आने से पहले निवेशकों ने बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों की लिवाली की जिससे बाजार को गति मिली।

Exit poll 2019: 20th may share market updates Lok Sabha Election NDA Government | Exit Poll में मोदी सरकार बनने के आसार, शेयर मार्केट में बंपर उछाल, अडानी इंटरप्राइजेज के भाव बढ़े

File Photo

Highlightsवैश्विक चुनौतियों के बावजूद बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया थाविशेषज्ञों के अनुसार बाजार आम चुनावों के बाद एक स्थिर सरकार और सुधार जारी रहने की उम्मीद कर रहा है।लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े 12 चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में 10 के अनुसार बीजेपी-नीत एनडीए को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिल सकता है।

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आने के बाद शेयर बाजार भी गर्म हो गया और उसमें भी तेजी देखी गई है। सप्ताह के शुरुवाती कारोबारी के दिन सेंसेक्स 907 अंकों के साथ उछाल पर है। वहीं, निफ्टी भी 250 अंकों के साथ तेजी पर है। संसेक्स खबर लिखे जाने तक 38,838.57  अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। इधर, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 12 फीसदी की उछाल देखी गई है। बता दें, एग्जिट पोल के नतीजे आने से भी पहले भी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी।   

वैश्विक चुनौतियों के बावजूद बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया था, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 11,400 के स्तर को प्राप्त कर लिया। 

आखिरी कारोबारी के दिन ऐसा रहा शेयर मार्केट

विशेषज्ञों के अनुसार बाजार आम चुनावों के बाद एक स्थिर सरकार और सुधार जारी रहने की उम्मीद कर रहा है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 537.29 अर्थात 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,930.77 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 38,001.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि नीचे यह 37,415.36 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 150.05 अंक अर्थात 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,407.15 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 11,426.15 अंक से 11,259.85 अंक के दायरे में रहा। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 467.78 अंक अर्थात 1.24 प्रतिशत तथा निफ्टी 128.25 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत मजबूत हुए। 

एग्जिट पोल की वजह से दिखी दी मार्केट में तेजी

रविवार को आए एग्जिट पोल के परिणाम आने से पहले निवेशकों ने बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों की लिवाली की जिससे बाजार को गति मिली। सेंट्रम ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा शोध प्रमुख (संपत्ति) जगन्नाथम थुनूगुंटला ने कहा था कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर जारी अनिश्चितता के बावजूद बहुप्रतीक्षित एग्जिट पोल से पहले भारतीय बाजार ने शानदार मजबूती दिखाीय है। उन्होंने कहा था कि रविवार को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव से पहले चौतरफा लिवाली देखी गयी। यह बताता है कि बाजार को एग्जिट पोल में स्थिर सरकार बनने के संकेत मिलने की उम्मीद है।

एग्जिट पोल का दावा, अबकी बार NDA सरकार

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े 12 चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में 10 के अनुसार बीजेपी-नीत एनडीए को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिल सकता है। वहीं, एबीपी न्यूज़ और एसी नील्सन के अनुसार एनडीए बहुमत के 272 के आंकड़े से थोड़ी दूर रह सकती है और इसे 267 सीटों पर जीत मिल सकती है। इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी-नीत एनडीए को 68 सीटों पर जीत मिल सकती है। एबीपी न्यूज़- एसी नील्सन के अनुसार कांग्रेस नीत यूपीए को 127 सीटें पर जीत मिल सकती हैं। वहीं, अन्य दलों को एबीपी न्यूज़- एसी नील्सन के अनुसार कुल 148 सीटों पर जीत मिल सकती है।

Web Title: Exit poll 2019: 20th may share market updates Lok Sabha Election NDA Government