इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 2018-19 में 35 प्रतिशत घटा

By भाषा | Published: April 8, 2019 08:41 PM2019-04-08T20:41:49+5:302019-04-08T20:41:49+5:30

Equity mutual fund inveastment has gone down 35 percent less in this year | इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 2018-19 में 35 प्रतिशत घटा

image source- money control

निवेशकों ने पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 1.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) वाली योजनाओं में किया। यह 2017-18 में 1.71 लाख करोड़ रुपये के दौरान हुए निवेश के मुकाबले 35 प्रतिशत कम है। म्यूचुअल फंड उद्योग के संगठन के आंकड़े से यह पता चलता है।

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़े के अनुसार हालांकि यह लगातार पांचवां साल है जब शुद्ध रूप से इक्विटी म्यूचुअल फंड में प्रवाह हुआ है। एएमएफआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन एस वेंकटेश ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में बाजार में तेजी थी लेकिन 2018-19 में विभिन्न कारणों से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव था। इसमें पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार लघु एवं मझोली कंपनियों के शेयरों में भी तीव्र सुधार देखा गया। बाजार में उतार-चढ़ाव तथा सुधार से 2018-19 में शेयर इक्विटी में शुद्ध प्रवाह घटा है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसके बावजूद म्यूचुअल फंड उद्योग द्वारा इक्विटी शेयर में 1.11 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह उल्लेखनीय है। यह विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश से ज्यादा है।’’

आंकड़ों के अनुसार इक्विटी से जुड़ी बचत योजना (ईएलएसएस) समेत इक्विटी फंड में शुद्ध प्रवाह पिछले वित्त वर्ष में 1,11,423 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,71,069 करोड़ रुपये था। 

Web Title: Equity mutual fund inveastment has gone down 35 percent less in this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे