EQT Buys IndoStar Home Finance: 1,750 करोड़ रुपये में डील?, ईक्यूटी ने इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड का किया अधिग्रहण, असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2024 02:47 PM2024-09-20T14:47:46+5:302024-09-20T14:49:07+5:30

EQT Buys IndoStar Home Finance: इंडोस्टार होम फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीजीत मेनन ने कहा, ‘‘ ईक्यूटी के समर्थन और वैश्विक विशेषज्ञता के साथ हम त्वरित विकास तथा सफलता के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

EQT Buys IndoStar Home Finance for Rs 1750 crore Provider for $209 Mln impact share bazar high | EQT Buys IndoStar Home Finance: 1,750 करोड़ रुपये में डील?, ईक्यूटी ने इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड का किया अधिग्रहण, असर

file photo

HighlightsEQT Buys IndoStar Home Finance: विनियामक अनुमोदन के अधीन इंडोस्टार होम फाइनेंस का अधिग्रहण करेगी। EQT Buys IndoStar Home Finance: इंडोस्टार होम फाइनेंस का स्वागत करते हुए खुश हैं।EQT Buys IndoStar Home Finance: 1,750 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है।

EQT Buys IndoStar Home Finance: निजी इक्विटी कंपनी ईक्यूटी ने इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इंडोस्टार होम फाइनेंस में 1,750 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है। शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया, स्वीडन स्थित कंपनी ने घोषणा की है कि बीपीईए मिड-मार्केट ग्रोथ पार्टनरशिप (या एमएमजी फंड) विनियामक अनुमोदन के अधीन इंडोस्टार होम फाइनेंस का अधिग्रहण करेगी। ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल एशिया के सलाहकार दल के साझेदार आशीष अग्रवाल ने कहा, ‘एचडीएफसी क्रेडिला के जरिये शिक्षा वित्त क्षेत्र में पिछले साल के हमारे निवेश को आगे बढ़ाते हुए, हम अपने खंड में इंडोस्टार होम फाइनेंस का स्वागत करते हुए खुश हैं।’ इंडोस्टार होम फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीजीत मेनन ने कहा, ‘‘ ईक्यूटी के समर्थन और वैश्विक विशेषज्ञता के साथ हम त्वरित विकास तथा सफलता के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रवर्तक 1,100 करोड़ रुपये का करेंगे निवेश

उद्योगपति अनिल अंबानी की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को प्रवर्तकों से 1,100 करोड़ रुपये और मुंबई की दो निवेश कंपनियों से 1,910 करोड़ रुपये का निवेश मिलने वाला है। कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को 6,000 करोड़ रुपये की निधि जुटाने की योजना को मंजूरी दी।

इसमें से 3,014 करोड़ रुपये शेयर के तरजीही आवंटन और 3,000 करोड़ रुपये संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगने वाले कंपनी के ‘पोस्टल बैलट’ के अनुसार, पहले चरण में कंपनी 3,014 करोड़ रुपये का तरजीही नियोजन शुरू कर रही है।

जिसके तहत 240 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 12.56 करोड़ शेयर या परिवर्तनीय वारंट जारी किए जाएंगे। इसमें से 1,104 करोड़ रुपये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रवर्तक कंपनी राइजी इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये निवेश किए जाएंगे। इस तरजीही नियोजन में हिस्सा लेने वाले दो अन्य निवेशक मुंबई स्थित फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज और फ्लोरिंट्री इनोवेशन एलएलपी हैं।

फिजिक्सवाला ने वित्त पोषण चक्र में 21 करोड़ डॉलर जुटाए

शिक्षण प्रौद्योगिकी फिजिक्सवाला ने हॉर्नबिल कैपिटल की अगुवाई में वित्त पोषण चक्र में 21 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इसका मूल्यांकन 2.5 गुना बढ़कर 2.8 अरब डॉलर हो गया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि मौजूदा निवेशकों जीएसवी और वेस्टब्रिज के साथ लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स ने भी इस वित्त पोषण चक्र में हिस्सा लिया।

बयान के अनुसार, ‘‘ फिजिक्सवाला प्राइवेट लिमिटेड (पीडब्ल्यू) ने अपने ‘सीरीज बी’ वित्त पोषण चक्र को पूरा कर लिया है, जिसमें 21 करोड़ डॉलर जुटाए गए हैं। इस निवेश से कंपनी का मूल्यांकन 2.8 अरब डॉलर हो गया है, जो इसके पिछले मूल्यांकन 1.1 अरब डॉलर से 2.5 गुना अधिक है। ’’

फिजिक्सवाला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलख पांडे ने कहा, ‘‘ प्रतीक और मैं इस यात्रा में हॉर्नबिल कैपिटल और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के साथ साझेदारी को उत्साहित हैं। हम वेस्टब्रिज और जीएसवी के निरंतर विश्वास को लेकर आभार व्यक्त करते हैं।’’

फिजिक्सवाला के सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी ने कहा, ‘‘ वित्तपोषण का यह नया दौर हमें अपनी पहुंच का विस्तार करने, अपनी प्रौद्योगिकी क्षमताओं को बढ़ाने और अद्वितीय शिक्षण अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।’’

Web Title: EQT Buys IndoStar Home Finance for Rs 1750 crore Provider for $209 Mln impact share bazar high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे