PNB Scam: नीरव मोदी और 'रोटोमैक' पर ED का शिकंजा, पढ़ें 'महाघोटाले' की दिनभर की 5 बातें

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 19, 2018 08:26 PM2018-02-19T20:26:04+5:302018-02-19T20:44:47+5:30

पेन निर्माता कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ भी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Enforcement Directorate seized property worth crores of Nirav Modi and rotomac pens compnies owner Vikram Kothari | PNB Scam: नीरव मोदी और 'रोटोमैक' पर ED का शिकंजा, पढ़ें 'महाघोटाले' की दिनभर की 5 बातें

PNB Scam: नीरव मोदी और 'रोटोमैक' पर ED का शिकंजा, पढ़ें 'महाघोटाले' की दिनभर की 5 बातें

नई दिल्ली, 19 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11 हजार 400 करोड़ रुपये के महाघोटाले और इसके मुख्य आरोपी हीरा व्यपारी नीरव मोदी के देश से फरार हो जाने के बाद सीबीआई,  प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग सहित कई एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। पीएनबी घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की कई टीमों ने नीरव मोदी के देश भर के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें मुंबई स्थित नीरव मोदी का आवास भी शामिल है। वहीं पैन निर्माता कंपनी रोटोमैक के मालिक खिलाफ भी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पढ़ें घोटाले की खबर से जुड़ी दिन भर की पांच बड़ी बातें। 

1) प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार (19 फरवरी) को नीरव मोदी के देश भर के कुल 40 ठिकानों पर छापे मारे। इनमें नीरव मोदी का मुंबई स्थित आवास भी शामिल है। घोटाले की रकम वसूलने के लिए ईडी ने नीरव मोदी  अब तक करीब 5 हजार 694 करोड़ रुपये की की संपत्ति जब्‍त की है।

2)  सोमवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई स्थित एमसीबी ब्राडी हाउस शाखा को सील कर दिया है। इसी ब्रांच में लेन देने कर पीएनबी को 11 हजार 300 करोड़ की चपत लगा नीरव मोदी और मेहुल चौकसी देश छोड़कर जा चुके हैं। सीबीआई ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें नीरव और चौकसी से जुड़ी कई कंपनियों को आरोपी बनाया गया है।

3) इन सब से इतर पीएनबी की तर्ज पर स्याही यानी इंक (ink)घोटाला भी सामने आया है। इसमें रोटोमैक कंपनी किंग ऑफ पेन के नाम से मशहूर उद्योगपति और रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी पर कई बैंकों को 3695 करोड़ों की चपत लगाने का आरोप है। सीबीआई की टीम ने सोमवार सुबह कानपुर के तिलकनगर स्थित विक्रम कोठारी के आवास पर छापेमारी की। वहीं विक्रम कोठारी और उनके बेटे से भी सीबीआई ने पूछताछ की।

4) सीबीआई की छापेमारी के दौरान ईडी  और आयकर विभाग की टीम भी कोठारी पर शिकंजा कसने पहुंची। सीबीआई ने  कोठारी परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट और मोबाइल जब्त कर लिए हैं। वहीं उनकी सभी चल और अचल संपत्ति के कागजों को जब्त कर जांच की जा रही है। 

5) वहीं देश में सिलसिवार तरीके से सामने आ रहे घोटाले पर राजनीतिक भी गरमाई हुई है। बैकिंग सेक्टर में हुए महाघोटाले और नीरव मोदी के विदेश भाग जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन है। इस पर कांग्रेस अध्यश्र राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते ट्वीट किया, पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार-कहां है 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कहने वाला देश का चौकीदार? साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार- उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार।

Web Title: Enforcement Directorate seized property worth crores of Nirav Modi and rotomac pens compnies owner Vikram Kothari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे