ऊर्जा दक्षता योजना पैट से 1.7 करोड़ टन सालाना तेल समतुल्य ऊर्जा की बचत

By भाषा | Published: June 8, 2021 11:35 PM2021-06-08T23:35:54+5:302021-06-08T23:35:54+5:30

Energy Efficiency Scheme PAT saves 17 million tonnes per annum oil equivalent energy | ऊर्जा दक्षता योजना पैट से 1.7 करोड़ टन सालाना तेल समतुल्य ऊर्जा की बचत

ऊर्जा दक्षता योजना पैट से 1.7 करोड़ टन सालाना तेल समतुल्य ऊर्जा की बचत

नयी दिल्ली, आठ जून बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ऊर्जा दक्षता से जुड़ी पैट (परफॉर्म, एचीव एंड ट्रेड) योजना के जरिये 1.7 करोड़ टन तेल समतुल्य ऊर्जा बचत के साथ सालाना 8.7 करोड़ टन कार्बन (सीओ2) उत्सर्जन में कमी आयी है।

इसके अलावा, ऊर्जा दक्षता के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम उपकरणों के लिये स्टार लेबलिंग योजना के जरिये 2020-21 में 56 अरब यूनिट बिजली की बचत हुई है। रुपये के हिसाब से यह 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पैट योजना से फिलहाल करीब 1.7 करोड़ टन तेल समतुल्य ऊर्जा की बचत तथा 8.7 करोड़ टन सालाना सीओ2 उत्सर्जन में कमी आयी है।

बयान के अनुसार 2020 तक योजना के दायरे में 13 क्षेत्रों को लाया गया। ये वे क्षेत्र हैं, जहां ऊर्जा की खपत सर्वाधिक होती है। इसमें सीमेंट, लोहा और इस्पात, उर्वरक तापीय बिजली संयंत्र, रिफाइनरी, पेट्रोरसायन, रेलवे तथा अन्य शामिल हैं।

बिजली मंत्रालय अपने अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के माध्यम से उद्योगों, प्रतिष्ठानों और उपकरणों/इलेक्ट्रिक सामानों में बिजली बचत के उपायों के जरिये कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के उपाय कर रहा है।

इस संबंध में, पैट योजना बड़े उद्योगों और प्रतिष्ठानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

इसके तहत, लक्षित बड़ी इकाइयों को ऊर्जा बचत के लिये अनिवार्य लक्ष्य दिया जाता है। अतिरिक्त ऊर्जा बचत होने पर उन्हें ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र दिया जाता है जिसका कारोबार होता है।

इसके अलावा, ऊर्जा दक्षता बढ़ावा देने के लिये चलाये जा रहे स्टैन्डर्ड एंड लेबिलिंग (एस एंड एल) कार्यक्रम के जरिये 2020-21 में 56 अरब यूनिट बिजली की बचत हुई है। रुपये के हिसाब से यह 30,000 करोड़ रुपये की बचत है।

इतना ही नहीं इस योजना से हर साल करीब 4.6 करोड़ टन सीओ2 उत्सर्जन में कमी हो रही है।

बयान के अनुसार मार्च 2021 तक योजना के दायरे में 28 उत्पाद शामिल हो चुके हैं। इसके तहत उपकरणों में बिजली खपत के आधार पर एक से पांच स्टार दिये जाते हैं। इससे ग्राहकों को पता चलता है कि संबंधित उपकरण कितनी बिजली की बचत करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Energy Efficiency Scheme PAT saves 17 million tonnes per annum oil equivalent energy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे