सेंसेक्स के बढ़त का असर, शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 86,000 करोड़ रुपये बढ़ा

By भाषा | Published: April 9, 2018 09:39 AM2018-04-09T09:39:00+5:302018-04-09T09:39:00+5:30

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 19,219.45 करोड़ रुपये बढ़कर 5,64,657.41 करोड़ रुपये जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 17,071.89 करोड़ रुपये बढ़कर 5,76,294.88 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

Eight of top 10 cos add Rs 86000 crore in m cap | सेंसेक्स के बढ़त का असर, शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 86,000 करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स के बढ़त का असर, शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 86,000 करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली, 9 अप्रैलः शीर्ष दस कंपनियों में आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह करीब 86,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ( टीसीएस ) के बाजार पूंजीकरण में हुआ। ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन और इंफोसिस को छोड़कर बाकी बची आठ बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकण में 85,998.28 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 19,219.45 करोड़ रुपये बढ़कर 5,64,657.41 करोड़ रुपये जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 17,071.89 करोड़ रुपये बढ़कर 5,76,294.88 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) की बाजार हैसियत 15,973.11 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,860.78 करोड़ रुपये और मारुति सुजुकी की हैसियत 10,412.70 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,150.79 करोड़ रुपये हो गयी है। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी का पूंजीकरण 8,604 करोड़ और 8,109.66 करोड़ रुपये बढ़कर क्रमश : 2,97,763.40 करोड़ और 4,98,958.01 करोड़ रुपये हो गया। वहीं , आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 5,736.02 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 3,18,043.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और एचडीएफसी का पूंजीकरण 871.45 करोड़ बढ़कर 3,06,618.03 करोड़ हो गया।

वहीं , दूसरी ओर समीक्षाधीन अवधि के दौरान ओएनजीसी का पूंजीकरण 1,154.99 करोड़ रुपये कम होकर 2,27,019.93 करोड़ रुपये जबकि इंफोसिस की हैसियत 1,113.90 करोड़ रुपये कम होकर 2,46,652.02 करोड़ रुपये रहा।

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एफडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुति, इंफोसिस, एसबीआई और ओएनजीसी का स्थान रहा। 

बीते सप्ताह सेंसेक्स 658.29 अंक यानी 1.99 प्रतिशत और निफ्टी 217.90 अंक यानी 2.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

Web Title: Eight of top 10 cos add Rs 86000 crore in m cap

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे