ईडी ने यूनिटेक समूह के खिलाफ पीएमएलए मामले में हेलिकाप्टर, 100 भूखंडों की कुर्की की

By भाषा | Published: June 23, 2021 07:53 PM2021-06-23T19:53:13+5:302021-06-23T19:53:13+5:30

ED attaches helicopter, 100 plots in PMLA case against Unitech Group | ईडी ने यूनिटेक समूह के खिलाफ पीएमएलए मामले में हेलिकाप्टर, 100 भूखंडों की कुर्की की

ईडी ने यूनिटेक समूह के खिलाफ पीएमएलए मामले में हेलिकाप्टर, 100 भूखंडों की कुर्की की

नयी दिल्ली, 23 जून प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल्टी समूह यूनिटेक के खिलाफ जारी धनशोधन जांच के मामले में एक हेलिकाप्टर और मुंबई में 100 से अधिक भूखंडों की कुर्की की है। एजेंसी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

ईडी ने कहा कि मनी लांड्रिग निरोधक कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत शिवालिक समूह और उसकी सहयोगी कंपनियों की इन संपत्तियों की कुर्की के शुरुआती आदेश जारी किये गये। किंग रोटोर्स एयर चार्टर्स प्रा. लि. के स्वामित्व वाले हेलिकाप्टर और मुंबई के शांता क्रूज क्षेत्र स्थित 101 भूखंडों का कुल मूल्य 81.10 करोड़ रुपये आंका गया है।

ईडी की यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह कार्रवाई यूनिटेक समूह के खिलाफ जारी जांच के तहत की गई है। भूखंडों का स्वामित्व जहां शिवालिक समूह के पास है वहीं हेलिकाप्टर की मालिक उसकी सहयोगी कंपनी है।

ईडी के मुताबिक जांच से पता चला है कि यूनिटेक समूह ने आपराधिक कृत्यों से की गई कमाई से 574 करोड़ रुपये की राशि शिवालिक समूह को जारी की जिसके बाद शिवालिक समूह की इकाइयों ने इन भूखंडों और हेलिकाप्टर की खरीदारी की।

ईडी ने इस साल की शुरुआत में यूनिटेक समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ पीएमएलए की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। एजेंसी का आरोप है कि यूनिटेक के मालिकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा -- ने अवैध तरीके से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि साइप्रस और केमैन द्वीप भेज दी।

ईडी ने यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दायर की गई प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद दायर किया। दिल्ली पुलिस ने कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ गुरुग्राम के एक आवासीय परियोजना को कथित तौर पर पूरा नहीं करने के मामले सहित अन्य मामलों में एफआईआर दायर की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attaches helicopter, 100 plots in PMLA case against Unitech Group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे