डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद एशियाई मुद्राओं में गिरावट, शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे टूटा

By भाषा | Published: November 27, 2018 11:30 AM2018-11-27T11:30:17+5:302018-11-27T11:30:17+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को चीनी सामान के आयात पर शुल्क में इजाफा किए जाने का संकेत देने के बाद रुपये में यह ताजा गिरावट देखी गई है।

Early Trade Rupee sheds 15 paise against us dollar | डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद एशियाई मुद्राओं में गिरावट, शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे टूटा

डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद एशियाई मुद्राओं में गिरावट, शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे टूटा

 मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 15 पैसे टूटकर 71.02 पर खुला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को चीनी सामान के आयात पर शुल्क में इजाफा किए जाने का संकेत देने के बाद रुपये में यह ताजा गिरावट देखी गई है।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार ट्रंप के बयान के बाद अधिकतर एशियाई मुद्राओं में गिरावट देखी गई, जिसके चलते घरेलू मुद्रा भी प्रभावित हुई। शुरुआत में डॉलर के मुकाबले गिरकर रुपया 70.91 पर खुला, लेकिन जल्द ही सुबह के कारोबारी सत्र में यह करीब 15 पैसे टूटकर 71.02 के स्तर पर चल रहा है।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 70.87 पर बंद हुआ था।

व्यापारिक समझौते के लिये चीन करे ‘उचित’’ व्यवहार: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि किसी भी व्यापारिक समझौते के लिये चीन को उनके देश के साथ ‘‘उचित’’ व्यवहार करना होगा। 
यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस सप्ताह ट्रम्प अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से अर्जेंटीना में मुलाकात करने वाले हैं।

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लब्बोलुआब यह है कि चीन को हमारे साथ उचित व्यवहार करना होगा। उन्होंने ऐसा अभी तक नहीं किया है। उन्हें हमारे साथ उचित व्यवहार करना होगा।’’

ट्रम्प ने कहा कि चीन के साथ व्यापारिक समझौता होने की संभावना

जी-20 देशों के शिखर सम्मलेन के दौरान ब्यूनस आयर्स में इस सप्ताह चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग के साथ उनकी होने वाली मुलाकात के बारे में किए गए सवालों पर ट्रम्प ने यह जवाब दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

 ट्रम्प ने कहा कि चीन के साथ व्यापारिक समझौता होने की संभावना भी है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मतलब है, ऐसा हो सकता है। हमारे रिश्ते अच्छे हैं।’’

चीनी उत्पादों पर करीब 250 अरब डॉलर का आयात शुल्क ट्रम्प ने लगाया है

ट्रम्प ने पिछले छह महीने में चीनी उत्पादों पर करीब 250 अरब डॉलर का आयात शुल्क लगाया है और व्यापारिक समझौता नहीं होने पर इतना ही शुल्क और लगाने की योजना तैयार है।

ट्रम्प का कहना है कि चीन अपने व्यापार के तौर-तरीके में अनुचित रहा है।

Web Title: Early Trade Rupee sheds 15 paise against us dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे