डॉ रेड्डीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत घटकर 557 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: May 14, 2021 10:42 PM2021-05-14T22:42:31+5:302021-05-14T22:42:31+5:30

Dr. Reddy's fourth quarter net profit down 29 percent to Rs 557 crore | डॉ रेड्डीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत घटकर 557 करोड़ रुपये

डॉ रेड्डीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत घटकर 557 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 14 मई हैदराबाद की दवा कंपनी डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने शुक्रवार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर लाभ 29 प्रतिशत घटकर 557 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च अवधि में 781 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध बिक्री बढ़कर 4,608 करोड़ रुपये की हो गई, जबकि वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में यह बिक्री 4,336.1 करोड़ रुपये की हुई थी।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में, कंपनी ने वित्तवर्ष 2019-20 के 2,026 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,952 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया।

वित्तवर्ष 2019-20 के 16,357 करोड़ रुपये की कुल बिक्री की तुलना में पिछले वित्तवर्ष के दौरान शुद्ध बिक्री बढ़कर 18,420 करोड़ रुपये की हो गई।

डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, जी वी प्रसाद ने कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2021 में हमने अपने सभी व्यवसायों में वृद्धि, उत्पादकता में वृद्धि और अपनी विकास पाइपलाइन को मजबूत करना जारी रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr. Reddy's fourth quarter net profit down 29 percent to Rs 557 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे