लाइव न्यूज़ :

दोहाः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे मुकेश अंबानी, राजकीय रात्रिभोज में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2025 17:47 IST

Doha: रिलायंस ने पिछले साल वेनेजुएला से कच्चे तेल का आयात दोबारा शुरू करने के लिए अमेरिका से छूट हासिल की थी।

Open in App
ठळक मुद्देरिलायंस समूह के तेल से लेकर खुदरा कारोबार तक अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्णयों से प्रभावित होते हैं।25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप के आदेश के बाद मार्च में इसे रोकना पड़ा था। गूगल और मेटा जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों ने अंबानी के डिजिटल उद्यम में इक्विटी हिस्सेदारी ली है।

Doha: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए दोहा जा रहे हैं। यह इस साल जनवरी में ट्रंप के पद संभालने के बाद उनकी दूसरी मुलाकात होगी। सूत्रों ने कहा कि अंबानी कतर के अमीर द्वारा ट्रंप के सम्मान में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे। यह रात्रिभोज दोहा के लुसैल पैलेस में आयोजित होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस संदर्भ में टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया। हालांकि, किसी तरह की व्यापारिक चर्चाएं होने की संभावना नहीं है लेकिन रिलायंस समूह के तेल से लेकर खुदरा कारोबार तक अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्णयों से प्रभावित होते हैं। रिलायंस ने पिछले साल वेनेजुएला से कच्चे तेल का आयात दोबारा शुरू करने के लिए अमेरिका से छूट हासिल की थी।

हालांकि, वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप के आदेश के बाद मार्च में इसे रोकना पड़ा था। रिलायंस अमेरिकी बाजार में रूस जैसे देशों से खरीदे गए कच्चे तेल से बने ईंधन भी बेचती है। साथ ही गूगल और मेटा जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों ने अंबानी के डिजिटल उद्यम में इक्विटी हिस्सेदारी ली है।

रिलायंस के कतर के साथ भी व्यापारिक संबंध हैं। खाड़ी देश के सरकारी कोष कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने अंबानी के खुदरा उद्यम में लगभग एक अरब डॉलर का निवेश किया है। अंबानी और उनकी पत्नी नीता जनवरी में ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। वे उन चुनिंदा 100 लोगों में भी शामिल थे, जिन्होंने शपथ ग्रहण से एक दिन पहले ट्रंप के साथ एक रात्रिभोज में शिरकत की थी।

अंबानी के ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। जब ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 2017 में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के लिए हैदराबाद आई थीं, तब अंबानी भी वहां मौजूद थे। अंबानी उस समय भी मौजूद थे जब ट्रंप फरवरी, 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर भारत यात्रा पर आए थे। इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी सबसे बड़ी बेटी अरबेला रोज़ मार्च, 2024 में गुजरात के जामनगर में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी से पहले आयोजित समारोह में शामिल हुए थे।

टॅग्स :मेटागूगलमुकेश अंबानीडोनाल्ड ट्रंपDohaदुबईDubai
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वElon Musk-Donald Trump: आखिर क्यों पीछे हटे अरबपति एलन मस्क?, सोशल मीडिया पर लिखा-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पोस्ट पर पछतावा, बात बहुत आगे बढ़ गई थी

विश्वकतर से 28 भारतीयों का समूह छुट्टियां मनाने गए केन्या, बस दुर्घटनाग्रस्त में 5 नागरिकों की मौत, जिंदगी से जूझ रहे 27 लोग

विश्वआईएस के 9 आतंकवादियों को फांसी?, ईरान में 2018 में किए थे हमले, मारे गए थे 3 सैनिक

विश्वharvard university: उम्र के 389 वें पड़ाव पर हार्वर्ड विश्वविद्यालय?, हिम्मत की दाद देनी होगी!

विश्वUSA: लॉस एंजिल्स में ऐसा क्या हुआ कि वहां डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 हजार नैशनल गार्ड को किया तैनात

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2025ः 148 देशों की सूची, 131वें स्थान पर भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भूटान आगे, देखिए टॉप-5 देश की लिस्ट

कारोबाररेलवे ट्रैक परियोजनाः 6405 करोड़ की लागत, 3 राज्य, 7 जिला, 1408 गांव और आबादी 28.19 लाख, जानें फायदे

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 12 जून को जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

कारोबारIndian Railways Tatkal Booking Time 2025: 1 जुलाई से बदलाव, आधार नहीं तो टिकट नहीं?, सभी जोन को रेलवे ने किया अलर्ट, जानें गाइडलाइन

कारोबारArtificial Intelligence: 2027 तक 17 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक, भारत में 6,00,000 से अधिक एआई पेशेवर, बीसीजी रिपोर्ट में खुलासा