मुहूर्त कारोबार में सर्राफा बाजार रहा नरम, लेकिन शेयर बाजार में आई गर्मी

By भाषा | Published: November 8, 2018 04:41 AM2018-11-08T04:41:43+5:302018-11-08T04:41:43+5:30

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कौंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोना तेज रहा लेकिन रुपये में मजबूती के चलते स्थानीय बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट देखी गयी।

Diwali Muhurat trading: Sensex rallies 246 pts as Samvat 2075 opens on strong footing | मुहूर्त कारोबार में सर्राफा बाजार रहा नरम, लेकिन शेयर बाजार में आई गर्मी

मुहूर्त कारोबार में सर्राफा बाजार रहा नरम, लेकिन शेयर बाजार में आई गर्मी

नये संवत 2075 की शुरुआत सर्राफा बाजार में निवेशकों के लिये ठीक नहीं रही, लेकिन घरेलू शेयर बाजारों ने इसकी बंपर शुरुआत की। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 210 रुपये गिरकर 32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी हाजिर भी 300 रुपये की नरमी के साथ 39 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कौंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोना तेज रहा लेकिन रुपये में मजबूती के चलते स्थानीय बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट देखी गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि संवत 2075 सर्राफा बाजार के लिये अच्छा रहेगा। मौजूदा सत्र के पहले तीन महीने में कारोबार अनुमान के मुताबिक नहीं रहने के बाद भी आने वाले महीनों में शादियों का मौसम जोर पकड़ने से कारोबार अच्छा रहेगा।’’ 

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मुहूर्त कारोबार में 245.77 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी रही और यह 35,237.68 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में 68.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 10,598.40 अंक पर रहा।

Web Title: Diwali Muhurat trading: Sensex rallies 246 pts as Samvat 2075 opens on strong footing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे