इस दिवाली सावधान! सोने को गलाकर मिलाया जा रहा विदेशी पाउडर, मुश्किल है असली-नकली गहने की पहचान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2019 09:57 AM2019-10-14T09:57:01+5:302019-10-14T09:57:22+5:30

राजधानी दिल्ली में ही कुछ जूलर सोने को गलाकर उसमें एक खास तरह का विदेशी पाउडर मिलाते हैं। यह पाउडर सोने में अच्छी तरह से मिल जाता है और उसका वजन बढ़ा देता है।

Diwali Alert! Exotic powder being mixed with gold, it is difficult to identify real - fake jewelry | इस दिवाली सावधान! सोने को गलाकर मिलाया जा रहा विदेशी पाउडर, मुश्किल है असली-नकली गहने की पहचान

इस दिवाली सावधान! सोने को गलाकर मिलाया जा रहा विदेशी पाउडर, मुश्किल है असली-नकली गहने की पहचान

Highlightsभारी डिस्काउंट के चक्कर में ग्राहक सोने के दाम में इस मिलावटी पाउडर को खरीद लाते हैं।सीमेंट जैसे इस विदेशी पाउडर की मिलावट का पता तब तक नहीं चलता जब तक सोने को पूरी तरह से गलाया ना जाए।

त्यौहारी सीजन में सोने की बढ़ती मांग को देखते हुए गड़बड़झाले की शिकायत सामने आ रही है। लोग सोने के गहनों पर भारी डिस्काउंट के लालच में जमकर खरीदारी कर रहे हैं लेकिन यह महंगा पड़ सकता है। बाजार में अनोखी मिलावट वाले गहने बिक रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी दिल्ली में ही कुछ जूलर सोने को गलाकर उसमें एक खास तरह का विदेशी पाउडर मिलाते हैं। यह पाउडर सोने में अच्छी तरह से मिल जाता है और उसका वजन बढ़ा देता है। इस सोने के गहने बनाए जाते हैं। पाउडर की खासियत यह है कि सामान्य कसौटी की जांच में इसका पता नहीं चलता।

भारी डिस्काउंट के चक्कर में ग्राहक सोने के दाम में इस मिलावटी पाउडर को खरीद लाते हैं। माना जा रहा है कि शुरुआत में सिर्फ सोने की चेन में इसकी मिलावट की जाती थी। लेकिन इस विदेशी पाउडर की खूबी की वजह से अब अन्य गहनों में भी इसका इस्तेमाल होने लगा है।

सीमेंट जैसे इस विदेशी पाउडर की मिलावट का पता तब तक नहीं चलता जब तक सोने को पूरी तरह से गलाया ना जाए। सोने में मिलावट की शिकायत के मद्देनजर जूलर्स एसोसिएशन भी सक्रिय हो गया है और ऐसे कारनामों को अंजाम देने वालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

इस त्यौहारी सीजन अगर आप सोने की ठगी से बचना चाहते हैं तो हॉलमार्क वाली जूलरी ही खरीदें। भारी डिस्काउंट पर भरोसा करने से पहले सोने की शुद्धता सुनिश्चित कर लें।

Web Title: Diwali Alert! Exotic powder being mixed with gold, it is difficult to identify real - fake jewelry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे