कोरोना महामारी में भी पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की नहीं होगी कमी: धर्मेंद्र प्रधान

By संतोष ठाकुर | Published: March 25, 2020 08:53 PM2020-03-25T20:53:03+5:302020-03-25T20:53:03+5:30

इस दौरान देश में एलपीजी की निर्बाध आपूर्ति तथा इस कार्य में जुटे कर्मचारियों के सुरक्षा उपायों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

Dharmendra Pradhan said There will be no shortage of petrol, diesel and LPG in the Corona epidemic | कोरोना महामारी में भी पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की नहीं होगी कमी: धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान

Highlightsसोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर भी देखने को मिला।केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के निर्देश पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी डिजिटल माध्यम से मीटिंग में शिरकत कर रहे थे।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से हुए 15 अप्रैल तक भारत में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व सभी राज्यों की सरकार अपने लोगों से कह रही है कि दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। 

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस महामारी के दौरान भी देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस की कोई कमी नहीं होगी। प्रधान ने कोविड-19 संकट से उपजी परिस्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को यहां शास्त्री भवन स्थित मंत्रालय के मुख्यालय में विशेष बैठक की।

इस दौरान देश में एलपीजी की निर्बाध आपूर्ति तथा इस कार्य में जुटे कर्मचारियों के सुरक्षा उपायों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल और एलपीजी दैनिक जीवन के सबसे उपयोगी साधन हैं। सरकार न सिर्फ इसकी सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि संकट की इस घड़ी में सैन्य प्रतिष्ठानों के लिए स्थापित सप्लाई लाइन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।

इस मौके धर्मेन्द्र प्रधान ने कोरोना महामारी के चलते बनी संकट की इस स्थिति में पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ दिन रात इसकी आपूर्ति में जुटे कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़े उपायों की जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को देश की सेवा में जुटे ऐसे कर्मचारियों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए हर मुमकिन उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर भी देखने को मिला। अमूमन दर्जनों अधिकारियों की मौजूदगी में होने वाली मंत्रालय की बैठक सिर्फ कुछ ही वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही, जबकि केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी डिजिटल माध्यम से मीटिंग में शिरकत कर रहे थे।

Web Title: Dharmendra Pradhan said There will be no shortage of petrol, diesel and LPG in the Corona epidemic

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे