Delhi wedding season 2024: देशभर में 48 लाख शादियां?, 5.9 लाख करोड़ रुपये का कारोबार, दिल्ली में खर्च करेंगे 1.5 लाख करोड़, 12 नवंबर से शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 30, 2024 09:54 PM2024-09-30T21:54:51+5:302024-09-30T21:56:10+5:30

Delhi wedding season 2024: कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘‘इस अध्ययन से पता चला है कि उपभोक्ता भारतीय उत्पादों को अत्यधिक प्राथमिकता दे रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान की पुष्टि करता है।’’

Delhi wedding season 48 lakh marriages across country business worth Rs 5-9 lakh crore people spend Rs 1-5 lakh crore in Delhi start 12 nov | Delhi wedding season 2024: देशभर में 48 लाख शादियां?, 5.9 लाख करोड़ रुपये का कारोबार, दिल्ली में खर्च करेंगे 1.5 लाख करोड़, 12 नवंबर से शुरू

file photo

Highlightsभारतीय उत्पाद विदेशी वस्तुओं पर भारी पड़ सकते हैं।सोशल मीडिया सेवाओं पर बढ़ते खर्च का नया चलन देखने को मिल रहा है।12 नवंबर से शुरू होने वाले शादी के मौसम में देशभर में 48 लाख शादियां होने का अनुमान है।

Delhi wedding season 2024: शादी-विवाह के आगामी मौसम में देश भर में करीब 4.5 लाख शादियां होने की उम्मीद के बीच अकेले राष्ट्रीय राजधानी में ही करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है। खुदरा कारोबारियों के शीर्ष निकाय ने यह अनुमान जताया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा क्षेत्र को शादियों के मौसम में सबसे अधिक फायदा होने की उम्मीद है। इसमें भारतीय उत्पाद विदेशी वस्तुओं पर भारी पड़ सकते हैं।

कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘‘इस अध्ययन से पता चला है कि उपभोक्ता भारतीय उत्पादों को अत्यधिक प्राथमिकता दे रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान की पुष्टि करता है।’’ खंडेलवाल ने कहा कि इस साल शादियों से संबंधित सोशल मीडिया सेवाओं पर बढ़ते खर्च का नया चलन देखने को मिल रहा है।

बयान के मुताबिक, 12 नवंबर से शुरू होने वाले शादी के मौसम में देशभर में 48 लाख शादियां होने का अनुमान है। इससे 5.9 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा, जो पिछले साल के 4.25 लाख करोड़ रुपये से उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। बयान में कहा गया है कि दिल्ली में जिन प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है उनमें कपड़ा, आभूषण, बैंक्वेट हॉल, होटल, कार्यक्रम प्रबंधन और खानपान सेवाएं शामिल हैं।

Web Title: Delhi wedding season 48 lakh marriages across country business worth Rs 5-9 lakh crore people spend Rs 1-5 lakh crore in Delhi start 12 nov

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे