Delhi Electricity Subsidy: 48 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक मिलती रहेगी, ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा-लाभ जारी रखने के लिए नया आवेदन करना होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2023 02:20 PM2023-03-31T14:20:08+5:302023-03-31T14:20:52+5:30

Delhi Electricity Subsidy: आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बिजली के 58 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं जिनमें से 48 लाख ने सब्सिडी हासिल करने के लिए डिस्कॉम में आवदेन किया है।

Delhi Electricity Subsidy 48 lakh consumers will continue get subsidy till March 31-2024 Energy Minister Atishi said new application made to continue benefits | Delhi Electricity Subsidy: 48 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक मिलती रहेगी, ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा-लाभ जारी रखने के लिए नया आवेदन करना होगा

प्रत्येक वित्तीय वर्ष में इसके लिए विकल्प चुनना होगा।

Highlightsदिल्ली सरकार 200 यूनिट बिजली की मासिक खपत पर 100 फीसदी सब्सिडी देती है।अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की मुफ्त बिजली योजना में एक परिवर्तन का ऐलान किया था।प्रत्येक वित्तीय वर्ष में इसके लिए विकल्प चुनना होगा।

Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में बिजली सब्सिडी का विकल्प चुनने वाले उपभोक्ताओं को यह सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक मिलती रहेगी, लेकिन इसके बाद उन्हें यह लाभ जारी रखने के लिए नया आवेदन करना होगा। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी।

मंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जिन उपभोक्ताओं ने अक्टूबर (2022) में सब्सिडी का विकल्प चुना था, उन्हें यह लाभ आगामी वर्ष के 31 मार्च तक मिलता रहेगा। इसके बाद उन्हें प्रत्येक वित्तीय वर्ष में इसके लिए विकल्प चुनना होगा।’’ पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की मुफ्त बिजली योजना में एक परिवर्तन का ऐलान किया था।

उन्होंने कहा था कि बिजली सब्सिडी केवल उन उपभोक्ताओं को दी जाएगी जो इसके लिए आवदेन करेंगे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बिजली के 58 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं जिनमें से 48 लाख ने सब्सिडी हासिल करने के लिए डिस्कॉम में आवदेन किया है। दिल्ली सरकार 200 यूनिट बिजली की मासिक खपत पर 100 फीसदी सब्सिडी देती है।

Web Title: Delhi Electricity Subsidy 48 lakh consumers will continue get subsidy till March 31-2024 Energy Minister Atishi said new application made to continue benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे